बैंक से संबंधित काम आज ही निपटा लें, कल से लगातार 11 दिन बंद रहेंगे बैंक

बैंक से संबंधित काम आज ही निपटा लें, कल से लगातार 11 दिन बंद रहेंगे बैंक

प्रेषित समय :08:57:10 AM / Fri, Jul 9th, 2021

नई दिल्ली. अगर आने वाले दिनों में आपको बैंक संबंधित कोई काम  है तो आप आज ही निपटा लें वरना आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. इस महीने जुलाई में कुल 15 दिन बैंक बंद  रहेंगे. इसमें आने वाले सप्ताह में सबसे अधिक बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays) पड़ रही है. कल यानी शनिवार से अगले कुछ दिनों तक अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

बता दें कि दूसरे शनिवार के चलते कल यानी 10 जुलाई को बैंकों में अवकाश है और रविवार के कारण 11 और 18 जुलाई को बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा सोमवार से लेकर अगले शनिवार तक कुल 9 दिन त्योहारों की वजह से बैंक बंद रहेंगे. इस बीच 15 जुलाई को कोई हाॅलिडे नहीं है. बता दें कि RBI के मुताबिक, ये बैंक हाॅलिडे (upcoming bank holidays list)अलग-अलग राज्यों के हिसाब से तय होती है, इसलिए जिन राज्यों में छुट्टियां तय की गई है सिर्फ उन्हीं राज्यों में बैंकों में कामकाज नहीं होंगे.

देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

1.) 10 जुलाई 2021 - दूसरा शनिवार

2.) 11 जुलाई 2021 - रविवार

3.) 12 जुलाई 2021 - सोमवार - कांग (राजस्थान), रथ यात्रा (भुवनेश्वर, इम्फाल,)

4.) 13 जुलाई 2021 - मंगलवार - भानु जयंती (शहीद दिवस- जम्मू और कश्मीर, भानु जयंती– सिक्किम)

5.) 14 जुलाई 2021 - द्रुकपा त्शेची (गंगटोक)

6.) 16 जुलाई 2021- गुरुवार - हरेला पूजा (देहरादून)

7.) 17 जुलाई 2021 - खारची पूजा (अगरतला, शिलांग)

8.) 18 जुलाई 2021 - रविवार

9.) 19 जुलाई 2021 - गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु (गंगटोक)

10.) 20 जुलाई 2021 - मंगलवार - ईद अल अधा (देशभर में)

11.) 21 जुलाई 2021 - बुधवार - बकरीद (पूरे देश में)

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारतीय रिजर्व बैंक ने बदल दिया है फिक्स्ड डिपॉजिट से जुड़ा एक नियम, यहां जाने क्या हुआ बदलाव

जयपुर रेलवे बैंक ने कोटा रेलवे अस्पताल को डोनेट किये 04 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

नीरव मोदी की बहन ने ब्रिटेन के बैंक खाते से 17.25 करोड़ रुपये भारत सरकार को भेजे

बैंक में तड़पती मिली महिला, चॉकलेट और ओआरएस लेकर घुसी थी चोरी करने

जयपुर बैंक ने दी सदस्य रेलकर्मियों को बड़ी राहत, कोरोना काल में 68 लाख रू. के ऋण माफ किये

SBI के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, 2 दिन बाद बैंक करने जा रहा बड़ा बदलाव

Leave a Reply