गोरखपुर: PUBG खेलने से मना करने पर घर से भागे 3 बच्चे

गोरखपुर: PUBG खेलने से मना करने पर घर से भागे 3 बच्चे

प्रेषित समय :08:40:30 AM / Fri, Jul 9th, 2021

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में संदिग्ध हालत में लापता तीनों बच्चों को गुलरिया पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. दिलचस्प है कि मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम PUBG खेलने से मना करने से नाराज होकर बच्चे घर से भाग गए थे. बताया जाता है कि ये बच्‍चे लखनऊ जाने की फिराक में रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही लापता बच्चों को गोरखपुर रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद किया है. तीनों बच्चों की उम्र 12 से 15 साल के अंदर है.

गौरतलब है कि बच्चों की सकुशल बरामदगी को लेकर एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने सूचना देने वाले को 25 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की थी. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी लापता बच्चों की तस्वीर को वायरल किया गया था. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए लापता बच्चों को 12 घंटे के अंदर ही सकुशल बरामद करके उनके परिजनों को सौंपा है. गुलरिया थाना प्रभारी विनोद अग्निहोत्री ने कहा कि बच्चों को गोरखपुर रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया. अग्निहोत्री ने कहा कि बच्चों ने पुलिस को बताया कि वे मोबाइल फोन खरीदने के लिए पैसे कमाने की खातिर लखनऊ जाना चाहते थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी के इन जिलों में सेना की बंपर भर्तियां, जानें शेड्यूल

यूपी के सिद्धार्थनगर में सड़क हादसा, खड़े ट्रक में घुसी पिकअप, तीन की मौत, 6 गंभीर

यूपी: पुलिस की शर्मनाक करतूत, युवक के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालकर बेरहमी से पीटा

शकील अख्तर बता रहे हैं कि यूपी में ओवैसी की कैसी भूमिका होगी?

CBI की बड़ी कार्रवाई: गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में यूपी, राजस्थान और बंगाल के 40 ठिकानों पर छापेमारी

Leave a Reply