रॉयल एनफील्ड की यह दमदार बाइक हो गई 10 हजार रुपये तक महंगी

रॉयल एनफील्ड की यह दमदार बाइक हो गई 10 हजार रुपये तक महंगी

प्रेषित समय :09:47:16 AM / Sat, Jul 10th, 2021

रॉयल एनफील्ड ने अपनी दमदार बाइक Meteor 350 के दाम बढ़ा दिए हैं. इस पावरफुल बाइक की बढ़ी कीमतें 1 जुलाई 2021 से लागू हो गई हैं. कंपनी ने क्रूजर मोटरसाइकल के दाम तो बढ़ा दिए हैं, लेकिन इसमें कोई कॉस्मेटिक बदलाव या मैकेनिकल अपग्रेड नहीं किया है. इसके अलावा, कंपनी ने Bullet 350, क्लासिक 350, हिमालयन, कॉन्टिनेंटल GT 650 और इंटरसेप्टर 650 के दाम भी बढ़ाए हैं.

अलग-अलग वेरियंट की अब इतनी हो गई कीमत

Royal Enfield Meteor 350 फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा इन 3 वेरियंट्स में आ रही है. फायरबॉल वेरियंट की कीमत 1,92,109 रुपये है और इसके प्राइस 9,441 रुपये बढ़े हैं. वहीं, स्टेलर वेरियंट की कीमत 1,98,099 रुपये है. इस बाइक के दाम में 9,665 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. जबकि Supernova वेरियंट की कीमत 2,08,084 रुपये है. इस वेरियंट के दाम 10,048 रुपये बढ़े हैं. यह इन बाइक्स की एक्स-शोरूम कीमत है.

रॉयल एनफील्ड Meteor 350 स्टायलिश लुकिंग क्रूजर मोटरसाइकिल है. यह बाइक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED टेललाइट, ट्रिपर नैविगेशन, ड्यूल चैनल ABS और विंडस्क्रीन के साथ आती है. Meteor 350 बाइक 349cc के सिंगल-सिलिंडर एयर/ऑयल कूल्ड इंजन से पावर्ड है. बाइक का इंजन 6,100 rpm पर 20.2 bhp का पावर और 4,000 rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक में 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

20 हजार सस्ते में मिल रहा Komaki TN-95 इलेक्ट्रिक स्कूटर

TVS Motor ने अपने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 11,250 रुपये कम की

सस्ते में बाइक-स्कूटर खरीदने का मौका, 1 जुलाई से इतनी बढ़ जाएगी कीमत

Yamaha Fascino 125 स्कूटर बाइक्स को देता है टक्कर, जाने कीमत

मोदी सरकार के फैसले का दिखने लगा असर, देश में 14,500 रुपये तक सस्ते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर के दाम होंगे कम, सरकार ने बढ़ाई सब्सिडी

Leave a Reply