रिकॉर्ड तोड़ने पर आमादा पेट्रोल-डीजल के दाम, आज फिर बढ़ी कीमतें

रिकॉर्ड तोड़ने पर आमादा पेट्रोल-डीजल के दाम, आज फिर बढ़ी कीमतें

प्रेषित समय :10:10:24 AM / Sat, Jul 10th, 2021

नई दिल्ली. देश में पेट्रोल-डीजल के दाम आज फिर इजाफा हुआ है. एक दिन की राहत के बाद शनिवार को ईंधन की कीमतों में फिर से उछाल देखने को मिला है. कच्चे तेल में तेजी की वजह से तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल की कीमत 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत 26 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दी है.

नई दिल्ली में आज पेट्रोल के रेट 100.91 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा दिल्ली में डीजल के रेट 89.88 लाख रुपये प्रति लीटर है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.93 रुपये प्रति लीटर प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 97.46 रुपये प्रति लीटर है.

वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 109.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल के दाम 101.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.97 रुपये प्रति लीटर हैं. तमिलनाडु के राजधानी चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 101.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.39 रुपये प्रति लीटर पर है.

कच्चे तेल की कीमत में लगातार उछाल की वजह से ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है. बीते करीब 6 हफ्ते में ही पेट्रोल 10.5 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो गया है. वहीं डीजल में इसी अवधि के दौरान 9 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है.

ईंधन कीमतों में ये तेजी कच्चे तेल में उछाल के साथ साथ पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले करों की वजह से भी है. कोरोना संकट में आय के सीमित साधन होने के कारण सरकार चाह कर भी इन करों को हटा नहीं पा रही है.

तेल उत्पादक देशों के बीच उत्पादन बढ़ाने के लेकर कोई फैसला न हो पाने की वजह से कच्चे तेल कीमतों में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है. फिलहाल ब्रेट क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चल रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले साल छोटी अवधि के लिये क्रूड 100 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पेट्रोल-डीजल के बाद अब CNG के भी ​बढ़े दाम, दिल्ली में हुआ इतना महंगा

गैस, पेट्रोल, डीजल की महंगाई के खिलाफ किसानों का देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान, 8 जुलाई को 8 मिनट हॉर्न बजाएं, दो घंटे सड़क किनारे रुकने का आव्हान

गैस, पेट्रोल, डीजल की महंगाई के खिलाफ किसानों का देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान, 8 जुलाई को 8 मिनट हॉर्न बजाएं, दो घंटे सड़क किनारे रुकने का आव्हान

यूपी: पुलिस की शर्मनाक करतूत, युवक के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालकर बेरहमी से पीटा

आज 35 पैसे बढ़ी पेट्रोल की कीमत, डीजल के दाम में बदलाव नहीं

तेल कंपनियों ने दिया झटका: बढ़ी पेट्रोल और डीजल की कीमतें

Leave a Reply