यह उपाय अपनाने से शनि दोषों का प्रभाव अवश्य कम हो जाएगा

यह उपाय अपनाने से शनि दोषों का प्रभाव अवश्य कम हो जाएगा

प्रेषित समय :21:43:52 PM / Sat, Jul 10th, 2021

अधिकांश लोगों को शनि दोष की वजह से जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ज्योतिष के अनुसार शनि को न्यायाधीश का पद प्राप्त है. अत: सभी लोगों के अच्छे-बुरे कर्मों का फल शनिदेव प्रदान करते हैं.

शनि देव इसी वजह से इन्हें क्रूर देवता माना जाता है. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में हो तो उसे जीवनभर संघर्ष देखना पड़ता है.

शनि के बुरे प्रभावों को दूर करने या कम करने के कई उपाय बताए गए हैं. शनिवार के दिन शनि दोषों से निवारण के लिए कुछ खास उपाय हैं,

जिन्हें अपनाने से निश्चित ही व्यक्ति को लाभ प्राप्त होता है. यदि आप भी शनि की वजह से जीवन में अत्यधिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो यह उपाय प्रति शनिवार को करें.

प्रति शनिवार ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नित्य कर्मों से निवृत्त होकर पवित्र हो जाएं. नीले रंग के वस्त्र धारण करें. किसी पीपल के वृक्ष की ओर जाएं. अपने साथ दीपक, तेल, रुई की बत्ती आदि पूजन सामग्री भी साथ ले जाएं.

इसके बाद पीपल के वृक्ष के नीचे बैठकर शनि देव का ध्यान करें और अशुभ प्रभावों को दूर करने की प्रार्थना करें.

इस प्रकार तैयार करें दीपक?

ध्यान रहे दीपक ऐसा हो जिसके चार मुख हो मतलब जिस दीपक को एक साथ चार जगह से जलाया जा सके. इस प्रकार दीपक में दो रुई की लंबी बत्तियां लगाएं और दोनों बत्तियों के चार मुंह दीपक से बाहर निकालें. अब चारों ओर से दीपक को जलाएं.

यह दीपक पीपल के वृक्ष के नीचे रखें और शनिदेव से प्रार्थना करें. इसके बाद पीपल के वृक्ष की सात परिक्रमा लगाएं.

पुन: घर लौटकर एक कटोरी में तेल लें, उसमें अपना चेहरा देखें और इस तेल का दान करें.

 इस प्रकार यह उपाय अपनाने से शनि दोषों का प्रभाव अवश्य कम हो जाएगा.

ध्यान शनि बुरे कर्मों का बुरा फल देते हैं अत: बुरे कर्मों से दूर रहें. अन्यथा और अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ज्योतिष के विशेष 40 योग, कहीं ऐसे योग आप की कुण्डली में तो नही है!

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 17 जुलाई 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल

हर किसी की ज्योतिष सलाह मानना हो सकता है हानिकारक

मुकदमा जीतने के ज्योतिषीय उपाय

ज्योतिष शास्त्र से जानें व्यक्ति मादक पदार्थो का सेवन करता है या नहीं?

शेयर मार्केट और ज्योतिष शास्त्र

Leave a Reply