टेक्सास. फ्लाइट में कई बार यात्रियों के अजब-गजब कारनामें सामने आते रहते हैं. इसके चलते उन्हें कीमत भी चुकानी पड़ती है. ऐसा ही एक मामला अमेरिका से सामने आया है जहां आरोप है कि एक मॉडल को फ्लाइट में चढ़ने नहीं दिया गया.
दरअसल, न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला अमेरिका के टेक्सास का है. यहां तुर्की की बॉडीबिल्डर और फिटनेस मॉडल डेनिज सैपिनार ने आरोप लगाया है कि उन्हें फ्लाइट में चढ़ने से इसलिए रोक दिया गया क्योंकि उन्होंने छोटे कपड़े पहने हुए थे.
डेनिज सैपिनार का कहना है कि मियामी के लिए अपनी उड़ान में सवार होने से उन्हें प्रतिबंधित कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने उनके द्वारा पहने गए कपड़े को यात्रा के लिए उपयुक्त नहीं पाया.
सैपिनार ने अपने इंस्टाग्राम पर बताया कि वो रूढ़िवादिता से बचने के लिए अपना देश छोड़कर अमेरिका चली आईं लेकिन यहां भी ऐसी सोच है. सैपिनार के मुताबिक यात्रा के दौरान वे फोर्ट वर्थ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फंस गईं और अमेरिकन एयरलाइंस के फ्लाइट अटेंडेंट ने उसे विमान में यात्रा करने से रोक दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अमेरिका की जिम्मेदारी नहीं है अफगानिस्तान, खुद करे पुनर्निर्माण: जो बाइडेन
अमेरिका के इस स्कूल में बच्चों को दिए जाते हैं इलेक्ट्रिक शॉक, कोर्ट पहुंचा मामला
अफगानिस्तान से दो दशक बाद अमेरिका और नाटो सेना की वापसी
कोरोना के अल्फा-डेल्टा वेरिएंट्स को खत्म करती है भारत की बनाई कोवैक्सीन : अमेरिका
Leave a Reply