योगी मॉडल के मुरीद हुए ऑस्ट्रेलियाई सांसद, बोले- क्या हमें दे सकते हो उधार

योगी मॉडल के मुरीद हुए ऑस्ट्रेलियाई सांसद, बोले- क्या हमें दे सकते हो उधार

प्रेषित समय :12:07:21 PM / Mon, Jul 12th, 2021

नई दिल्ली. देश में कोरोना की सेकेंड वेव ने भयंकर तबाही मचाई थई। अब से लहर काफी धीमी पड़ चुकी है. जनसंख्या के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य में इस लहर के दौरान 1 लाख केस रोजाना आने के अनुमान लगाया गया था, लेकिन राज्य सरकार की सजगता की वजह से ये आंकड़ा 50 हजार प्रति दिन भी न पहुंच सका. सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कोरोना की प्रचंड दूसरी लहर से जिस तरह से प्रदेश का प्रशासन लड़ा उसे इंटरनेशनल लेवल पर भी जमकर सराहा गया. अब ऑस्ट्रेलिया के सांसद क्रैग कैली ने भी उनकी तारीफ की है.

क्रैग कैली ने 10 जुलाई को एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. उन्होंने लिखा कि क्या ऐसे कोई चांस हैं कि वो हमें अपना मुख्यमंत्री उधार दे दें ताकि यहां फैली अव्यवस्था को दूर किया जा सके. आज एक और ट्वीट रिट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिखाए गए उत्कृष्ट नेतृत्व और दूसरी लहर से कुचलते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा.

Great to see the outstanding leadership shown by Uttar Pradesh’s Chief Minster @myogiadityanath on Ivermectin & crushing the wave https://t.co/OLj1kY4wCU

— Craig Kelly MP (@CraigKellyMP) July 12, 2021

आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सीएम योगी भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए थे, इस दौरान यूपी में भी हालात बिगड़ते दिख रहे थे लेकिन कोरोना से उबरने के फौरन बाद सीएम योगी ने खुद प्रदेश के हर मंडल में जाकर मैनेजमेंट को टाइट किया. उनके ग्राउंट जीरो पर उतरने का असर भी लगातार दिखाई दे रहा था. सीएम योगी ने तकरीबन प्रदेश के हर मंडल का दौरा किया. अपने दौरों के दौरान वो न सिर्फ अस्पतालों में गए बल्कि इस दौरान वह लोगों से गांवों में उनके घर जाकर भी मिले

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोरोना के बीच देश पर मंडरा रहा जीका वायरस का खतरा, दिल्ली-मुंबई सहित कई शहरों में अलर्ट

दिल्ली के टिकरी कलां इलाके में खुले गोदाम में भीषण आग लगी

सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे सीएम बघेल ने कहा- पार्टी के फैसले से बना सीएम, उनका फैसला अंतिम

Leave a Reply