बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को मिले रिकॉर्ड 3.4 करोड़ प्लेयर्स

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को मिले रिकॉर्ड 3.4 करोड़ प्लेयर्स

प्रेषित समय :07:55:37 AM / Tue, Jul 13th, 2021

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को भारत में जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. दो जुलाई को गूगल ऐप स्टोर पर लॉन्च हुए इस गेम को अब तक 34 मिलियन प्लेयर्स मिल चुके है. इस गेम को बनाने वाली कंपनी क्राफ्टन ने कहा कि उसके नए भारत स्पेसिफिक PUBG मोबाइल अवतार ने रिलीज होने के एक सप्ताह के भीतर 34 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर्स को पार कर लिया है. एक्शन टाइटल भारत में  केवल Google Play ऐप स्टोर पर शुरू हुआ, जबकि ऐपल ऐप स्टोर पर अभी भी इसकी उपलब्धता स्पष्ट नहीं है. स्वाभाविक रूप से, नए रजिस्ट्रेशन नंबर केवल Google Play के माध्यम से प्राप्त किए जाते हैं.

क्राफ्टन ने आगे कहा कि बीजीएमआई ने 16 मिलियन डेली एक्टिव यूजर्स और 2.4 मिलियन पीक कॉन्करंर यूजर्स का पीक देखा. Google Play पर इसकी रैंकिंग भी लॉन्च के बाद से काफी बढ़ गई है, और इस लेख को लिखने के समय, बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया 'टॉप फ्री गेम्स' सूची में सबसे ऊपर है. क्राफ्टन ने आगे दावा किया कि बीजीएमआई लॉन्च पार्टी जो 8 जुलाई को अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल के माध्यम से हुई थी, पहले दिन पीक दर्शकों की संख्या लगभग 500,000 की थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Twitter की गड़बड़ियों के बीच Koo हो रहा पॉपुलर, जानिए ऐप की खासियत

नेटफ्लिक्स का नया फीचर, अब व्हाट्सऐप पर भेज सकते हैं मूवी या वेब सीरीज के क्लिप्स

जियो का विडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जियो मीट अब हिंदी में

अपने स्मार्टफोन से फौरन डिलीट कर दें ये 8 खतरनाक ऐप्स, Google ने भी हटाया

PF से लेकर LPG सिलेंडर बुकिंग तक बड़े काम का है Umang ऐप

Leave a Reply