यूपी विधानसभा सचिवालय में कर्मचारियों के जींस-टीशर्ट पहनने पर लगी रोक, आदेश जारी

यूपी विधानसभा सचिवालय में कर्मचारियों के जींस-टीशर्ट पहनने पर लगी रोक, आदेश जारी

प्रेषित समय :15:27:31 PM / Sat, Jul 17th, 2021

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी अब जींस, टी-शर्ट पहनकर दफ्तर नहीं जा सकेंगे. इस तरह के पोशाक पहनकर दफ्तर आने पर रोक लगा दी गई है. शनिवार को विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार मिश्र ने इसको लेकर आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि सचिवालय की गरिमा के अनुरूप ही अधिकारी और कर्मचारी पोशाक पहनेंगे.

विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार मिश्र की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं. इसमें कहा गया है कि सभी अधिकारी व कर्मचारी सचिवालय की गरिमा के अनुरूप कार्यालय अवधि में औपचारिक पोशाक ही पहनें. उधर फरमान जारी होने के बाद अधिकारी और कर्मचारियों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. दरअसल बीते कुछ दिनों से दिखने में आ रहा था कि अधिकारी और कर्मचारियों अपने मनमाफिक पोशाक पहनकर कार्यालय आ रहे है.

उल्लेखनीय है कि सरकारी विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों के लिए कोई ड्रेस कोड निर्धारित नहीं है. फिर भी उनसे यह अपेक्षा की जाती है कि उनका पहनावा पद की मर्यादा के अनुरूप होगा, लेकिन बदलते दौर में पहनावे के लिए सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों की पसंद भी बदल रही है. दिनोंदिन बदलने वाले फैशन का मोह अधिकारी-कर्मचारी वर्ग भी नहीं छोड़ पा रहा है. यही वजह है कि नए परिवेश में अधिकारी-कर्मचारी भी खुद को आधुनिक वेशभूषा में देखना चाहते हैं. खासकर नई उम्र के अधिकारी व कर्मचारी किसी ड्रेस कोड में बंधना नहीं चाहते. ऐसे में जीन्स, टी-शर्ट व अन्य भड़कीली पोशाक पहनकर दफ्तर पहुंचना आम हो गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कांवड़ यात्रा पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा: अपने निर्णय पर दोबारा विचार करे यूपी सरकार

सुप्रीम कोर्ट ने हटाई यूपी में डीजे बजाने पर लगाई इलाहाबाद हाई कोर्ट की रोक, लेकिन लाइसेंस लेना होगा अनिवार्य

देश के अधिकांश राज्यों में सक्रिय हुआ मानसून, उत्तराखंड और यूपी में अति बारिश की संभावना

पीएम मोदी ने की सीएम योगी की तारीफ, कहा यूपी ने पूरे सामर्थ्य के साथ किया इतने बड़े संकट का मुकाबला

Leave a Reply