आगरा. मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे पर रविवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 गंभीर घायल हुए हैं. सभी लोग बारात की बस में सवार थे. बारात चंदौसी से बहजोई क्षेत्र के छपरा गांव लौट रही थी. घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. घायलों को मुरादाबाद हायर सेंटर रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, बारात में से लौटते समय बस खराब हो गई थी. खराब रोड किनारे खड़ी बस को दूसरी बस ने पीछे से रौंद दिया.देर रात 1 बजे करीब सड़क हादसा हुआ.
घटना की जानकारी होने पर एसपी सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. बताया गया कि बारात जनपद संभल के छपरा गांव से आई थी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस के मुताबिक, एक निजी बस ने बारातियों से भरी हुई बस को रौंद डाला जिसके बाद मौके पर चीखपुकार मच गई रोने बिलखने की आवाज़ आने लगी. रोड को भी प्रशासन ने खुलवा दिया है वहीं मामूली घायलों को बेहजोई अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उत्तर प्रदेश के हाथरस में श्रद्धालुओं से भरी कार कैंटर से टकराई, तीन की मौत, सात अन्य घायल
उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा रद्द, कोरोना महामारी के कारण लिया गया फैसला
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, कार-ट्रक की टक्कर में पांच की मौत, कार को काटकर निकाले शव
Leave a Reply