देश के अधिकतर हिस्सों में अब मानसून आ गया है और कई राज्यों ने अब Covid-19 नियमों और प्रतिबंधों में ढील दे दी है. ऐसे में अब अगर आप कहीं छुट्टी मनाने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए में हम आपको कुछ ऐसी शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां का आपका ड्रीम हॉलीडे बड़े ही मजेदार तरीके से बीत सकता है. मगर ध्यान रहे इन शानदार दिनों में कोरोनावायरस से बचाव के तरीकों को भी जरूर अपनाएं. साथ ही बुकिंग से पहले राज्य में एंट्री के नियमों की भी जांच कर लें.
गंगटोक (सिक्किम)
फ्लाइट: नजदीकी एयरपोर्ट बागडोगरा (124KM) है. गंगटोक के लिए प्राइवेट और शेयरिंग कैब लें. सिक्किम पर्यटन विकास निगम बागडोगरा से गंगटोक के लिए डेली हेलीकॉप्टर सर्विस भी देता है.
ट्रेन: नजदीकी रेलहेड न्यू जलपाईगुड़ी (117KM) है.
रहने की सुविधा: दो के लिए प्रति रात, जिसमें नाश्ता शामिल है: 3-स्टार में 4,000 रुपए; 4-स्टार में 8,000 रुपए; 5-स्टार में 10,500 रुपए. टेमी टी एस्टेट पर स्थित टेमी बंगला इको एडवेंचर रिसॉर्ट्स (गंगटोक से 47 किलोमीटर): 5-रात के पैकेज में बंगला लक्ज़री डबल (45,000 रुपए) शामिल हैं; कॉटेज (34,000 रुपए); एग्जीक्यूटिव कॉटेज (39,000 रुपए).
टैक्सी: छोटी कार, 3,500 रुपये प्रति दिन; 4-व्हील ड्राइव, 4,500 रुपये प्रतिदिन.
नोट: 4 जुलाई, 2021 के एक आदेश के अनुसार, Covid-19 (RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट की जरूरत नहीं) वैक्सीनेशन कराने वालों को प्रवेश की अनुमति है. एंट्री मेली और रंगपो चेक पोस्ट से है. वैलिड वैक्सीनेशन दस्तावेज अनिवार्य हैं.
गोवा
फ्लाइट: गोवा सभी प्रमुख शहरों के साथ हवाई मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है.
ट्रेन: मुख्य रेलवे स्टेशन मडगांव और वास्को-डी-गामा हैं; जो सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों से अच्छी तरह जुड़े हुए हैं.
नोट: पूरी तरह से वैक्सीनेशन वाले यात्री गोवा में प्रवेश कर सकते हैं; दूसरों को RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट की जरूरत होगी.
लद्दाख
फ्लाइट: नजदीकी हवाई अड्डा लेह में स्थित कुशोक बकुला रिम्पोची है.
ट्रेन/सड़क: नजदीकी रेलवे स्टेशन तवी (700 KM) है. श्रीनगर और मनाली से सरकारी और प्राइवेट बसें आसानी से उपलब्ध हैं. बस की एंट्री के लिए श्रीनगर रूट जून से अक्टूबर तक और मनाली रूट जून से सितंबर तक खुला रहता है.
इनर लाइन परमिट (ILP) https://www.lahdclehpermit.in . से ऑनलाइन प्राप्त किए जा सकते हैं.
नोट: हवाई और सड़क मार्ग से लद्दाख पहुंचने वाले यात्रियों की RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए, जो 96 घंटे से ज्यादा पुरानी न हो. इसके अलावा उन्हें आगमन पर जरूरी Covid-19 टेस्ट से गुजरना होगा. सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा.
कुर्सेओंग (पश्चिम बंगाल)
फ्लाइट: नजदीकी हवाई अड्डा बागडोगरा (कुर्सेओंग के लिए 60-90 मिनट की ड्राइव) है.
ट्रेन: निकटतम रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी (53 KM) है.
रहने की सुविधा: कोक्रेन प्लेस में प्रति रात, 5,000+ रुपए में नाश्ता शामिल है (www.imperialchai.com)
नोट: RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट/पूरी तरह से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जरूरी है.
कॉर्बेट और फूलों की घाटी (उत्तराखंड)
फ्लाइट: नजदीकी एयरपोर्ट पंतनगर (कॉर्बेट से 90 मिनट की ड्राइव) है.
ट्रेन: नजदीकी रेलवे स्टेशन रामनगर (12 KM) है.
फूलों की घाटी कॉर्बेट नेशनल पार्क से 269 किलोमीटर दूर है.
रहने की सुविधा: कॉर्बेट में जिंजर ग्रास होटल में एक रूम लगभग 4,000 रुपए प्रति रात है (www.ayuhotels.com)
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply