Vivo ने भारत में लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, 48 MP कैमरा के साथ मिलेगा दमदार प्रोसेसर

Vivo ने भारत में लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, 48 MP कैमरा के साथ मिलेगा दमदार प्रोसेसर

प्रेषित समय :09:17:41 AM / Tue, Jul 20th, 2021

नई दिल्ली. स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Vivo Y72 5G को भारतीय बाजर में उतारा है. वीवो की Y सीरीज का यह पहला 5G टेक्नोलॉजी वाला फोन है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रॉसेसर का यूज किया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. तो चलिए इसके स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर डालते हैं.

Vivo Y72 5G स्मार्टफोन के 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 20,990 रुपये है. इस फोन की सेल कल से शुरू कर दी गई है. अगर आप ये फोन एचडीएफसी, कोटक या फिर आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 1500 रुपये का फ्लैट कैशबैक मिलेगा. ये फोन प्रिज्म मैजिक ब्लू और स्लेट ग्रे कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.

Vivo Y72 5G स्मार्टफोन में 6.58 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080x2,408) पिक्सल है. ये 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रॉसेसर से लैस है. वीवो का ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड FunTouch OS 11 पर काम करता है. इसमें 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

Vivo Y72 5G में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. वहीं इसमें 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. Vivo Y72 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Vivo Y72 5G का भारत में Realme 8 5G से मुकाबला होगा. इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 2400/1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ लॉन्च किया गया है. इस फोन में Dimensity 700 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन में वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है, जिसके बाद 4GB रैम को 8GB और 11GB रैम में कन्वर्ट किया जा सकता है. ये फोन एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है. इस फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इस फोन में 5 नाइट स्केप फिल्टर दिए गए हैं. वहीं 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है. पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जर से चार्ज होती है. इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Lava के इन स्मार्टफोन में आया Android 11 का अपडेट, दिखेंगे ये नए फीचर्स

Realme C21Y स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, बजट सेगमेंट में मिलेंगे धांसू फीचर

Microsoft ने लॉन्च किया Windows 365, आपका स्मार्टफोन भी करेगा कंप्यूटर का काम

भारत में कल लॉन्च होने जा रहे Oppo Reno 6 Pro 5G स्मार्टफोन

Leave a Reply