नकारात्मक राजनीति से देश का माहौल खराब करने की कोशिश: सीएम योगी

नकारात्मक राजनीति से देश का माहौल खराब करने की कोशिश: सीएम योगी

प्रेषित समय :13:52:17 PM / Tue, Jul 20th, 2021

लखनऊ. कथित जासूसी कांड को लेकर विपक्ष द्वारा केंद्र सरकार पर हमला किये जाने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करारा वार किया है. सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया है. सीएम योगी ने मंगलवार दोपहर एक पीसी में कहा कि संसद सत्र के मानसून सत्र को लेकर सरकार ने साहसिक निर्णय लिया था, लेकिन इसके ठीक एक दिन पहले सनसनीखेज चीजें परोसकर माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है.

योगी ने आगे कहा कि कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने कोरोना काल में भी नकारात्मक राजनीति की थी. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान विपक्ष ने देश में अराजकता का माहौल पैदा किया. ये राजनीति के घटते स्तर को दिखाता है. विपक्ष पूरी तरह नकारात्मक भूमिका में है.

सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष जाने अनजाने में अंतरराष्ट्रीय साजिशों का शिकार हो रहा है. जो अंतरराष्ट्रीय साजिश भारत को अस्थिर करना चाहते हैं. साथ ही ये ताकतें किसी ना किसी रूप में भारत को अस्त-व्यस्त करना चाहती हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी के पूर्व CM कल्याण सिंह की तबीयत फिर बिगड़ी, योगी पहुंचे पीजीआई

'जनाधार खो चुकी कांग्रेस यूपी में झूठ और भ्रम के सहारे राजनीतिक रोटियां सेकने में जुटी

एमपी के जबलपुर में एयरफोर्स की परीक्षा में लगा दी फर्जी युवकों की ड्यूटी, यूपी से बुलाकर स्थानीय बताया..!

ओवैसी की मदद से योगी दोबारा CM बने, तो यूपी छोड़कर चला जाऊंगा- मुनव्वर राना

ओवैसी की मदद से योगी दोबारा CM बने, तो यूपी छोड़कर चला जाऊंगा- मुनव्वर राना

यूपी विधानसभा सचिवालय में कर्मचारियों के जींस-टीशर्ट पहनने पर लगी रोक, आदेश जारी

Leave a Reply