बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं ये राशि वाले धन की नहीं होती है कभी कमी

बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं ये राशि वाले धन की नहीं होती है कभी कमी

प्रेषित समय :21:53:18 PM / Tue, Jul 20th, 2021

ज्योतिष विज्ञान में 12 राशियां होती हैं. राशि व्यक्ति के स्वभाव, उनके गुण-दोषों को बताती है. राशि से व्यक्ति के बारे में कई अन्य बातें भी जानी जा सकती हैं. व्यक्ति का अपना अलग अंदाज होता है. उसके बात करने का तरीका अलग होता है और चाल-चलन में वह दूसरे लोगों से भिन्न होता है. ये सारी चीजें भिन्न-भिन्न राशि के कारण ही संभव होती हैं. आइए जानते हैं राशि के अनुसार जातकों का स्वभाव, उनके गुण-दोष एवं भाग्य.........

1:-मेष राशि:-* यह मंगल की राशि है. मेष राशि वाले स्वतंत्र विचार के होते हैं. ये पराक्रमी और साहसी होते हैं. ये अपनी बातों को बेबाकी से रखते हैं. हालाँकि ये क्रोधी और आक्रामक स्वभाव के होते हैं. इन्हें गुस्सा जल्दी आता है.!

2:-वृष राशि:-* यह शुक्र ग्रह की राशि है. वृष राशि वाले शांत स्वभाव के होते हैं. इस राशि वाले धन संपत्ति और प्रसिद्धि के लिए लालायित रहते हैं. इन्हें अपने दायित्व और कर्तव्यों  का पूरा अहसास होता है. ये अंतर्मुखी और विश्वासपात्र होते हैं.!

3:-मिथुन राशि:-* बुध ग्रह इस राशि का स्वामी है. इस राशि के लोग बहुभाषी और चतुर होते हैं. ये अपनी संवाद कला से ज्ञानी लोगों को भी पछाड़ देते हैं. हालांकि ये द्वि-स्वभाव के होते हैं. इसलिए इन्हें समझना थोड़ा मुश्किल होता है.

4:-कर्क राशि:-* चंद्रमा इस राशि का स्वामी है. कर्क राशि वाले मन के सच्चे होते हैं. ये दिखने में सुंदर होते हैं. कुशल कूटनीतिज्ञ और अपनों को प्यार करने वाले होते हैं. हालांकि थोड़े अभिमानी होते हैं और यही इनका नकारात्मक पहलू होता है.!

5-सिंह राशि:-* यह सूर्य ग्रह की राशि है. सिंह राशि के जातक अच्छे लीडर होते हैं. ये जन्म से नेतृत्व क्षमता के धनी होते हैं. सिंह राशि वाले एक राजा की तरह जीवन बिताने वाले होते हैं. इनमें गजब का साहस और ऊर्जा होती है. हालांकि अंहकार और क्रोध इनका नकारात्मक पक्ष होता है.

6:-कन्या राशि:-* बुध ग्रह इस राशि का स्वामी है. कन्या राशि वाले छोटी-छोटी बातों को लेकर राई का पहाड़ बनाने वाले होते हैं. ये स्वभाव से थोड़े नकचड़े, आलोचक एवं रूढ़िवादी होते हैं. ये अपनी भावनाओं को दबाकर रखते हैं. जो ठान लेते हैं उसे पूरा करके ही मानते हैं.

7:-तुला राशि:-* यह शुक्र ग्रह की राशि है. तुला राशि वाले आकर्षक और अंतर्मुखी होते हैं. ये अच्छे कूटनितिज्ञ होते हैं. ये हमेशा महंगी और उत्तम क्वालिटी की चीजों को पसंद करते हैं. बहसबाज़ी और विचारों के द्वंद ये अक्सर मात खा जाते हैं. प्रेम और रोमांस के मामले में सक्रिय रहते हैं.

8:-वृश्चिक राशि:-* यह मंगल की राशि है. वृश्चिक राशि वाले जातकों का व्यक्तित्व आकर्षक होता है. ये अपनी भावनाओं को छुपाकर रखते हैं, इसलिए इन्हें समझना थोड़ा कठिन होता है. ये क्रोधी, उत्साही और पराक्रमी होते हैं. 

9:-धनु राशि:-* इस राशि का स्वामी बृहस्पति ग्रह है. धनु राशि के जातक ज्ञानी होते हैं. इस राशि वाले ईमानदार, सच्चे, विश्वास योग्य और समझदार होते हैं, हालाँकि वे इसके साथ-साथ अधिक ग़ुस्से वाले और आक्रामक भी होते हैं. प्रोफ़ेशन क्षेत्र में ये अच्छे अध्यापक एवं दार्शनिक होते हैं.

10:-मकर राशि:-* शनि ग्रह मकर राशि का स्वामी है. इस राशि वाले जातक गहरी सोच वाले होते हैं. अपनी बाचाल प्रवृत्ति के कारण ये चर्चा में आते हैं. अपनी ज़िम्मेदारियों को भलिभांति समझते हैं. इसके अलावा इस राशि वाले दृढ़ निश्चयी एवं महत्वाकांक्षी होते हैं. संदेह करना इनका नकारात्मक पक्ष है.

11:-कुंभ राशि:-* कुंभ राशि का स्वामी शनि ग्रह है. इस राशि के जातक धीमी चाल के होते हैं. लेकिन ये तार्किक, बुद्धिमान और चतुर स्वभाव के होते हैं. स्वभाव से ये मितभाषी ज़रुर होते हैं, लेकिन ये दोस्त आसानी से बना लेते हैं. समाज कल्याण के लिए कुंभ राशि के जातक सदैव आगे रहते हैं. हृदय से ये दयालु होते हैं.

12:-मीन राशि:-* इस राशि का स्वामी बृहस्पति ग्रह है. मीन राशि वाले ईमानदार और दयालु स्वभाव के होते हैं. ये बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं. इनके विचारों में स्पष्टता और तार्किकता नजर आती है. ये अपने आस-पास के लोगों का पूरा ख्याल रखते हैं..!!  

Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 17 जुलाई 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 10 जुलाई 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 3 जुलाई 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल

Leave a Reply