जब तक सिद्धू नहीं मांगते माफी तब तक CM अमरिंदर सिंह नहीं करेंगे मुलाकात

जब तक सिद्धू नहीं मांगते माफी तब तक CM अमरिंदर सिंह नहीं करेंगे मुलाकात

प्रेषित समय :11:15:29 AM / Wed, Jul 21st, 2021

चंडीगढ़. कांग्रेस आलाकमान ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाकर मान लिया है कि लंबे समय से जारी विवाद खत्म हो गया है, लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रही जंग पर अभी संशय बना हुआ है. अब मुख्यमंत्री की तरफ से साफ कर दिया गया है कि जब तक सिद्धू माफी नहीं मांग लेते, तबतक वह कोई मीटिंग नहीं करेंगे.

सीएम अमरिंदर सिंह ने पंजाब प्रभारी हरीश रावत के सामने नवजोत सिंह सिद्धू के माफी मांगने की शर्त रखी थी. उन्होंने कहा था कि सिद्धू उनपर किए गए अपमानजनक हमलों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे.

पंजाब में जारी विवाद को लेकर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल सिद्धू और अमरिंदर सिंह के बीच होने वाली मीटिंग की अटकलों को खारिज किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा अमरिंदर सिंह से मिलने के लिए समय मांगने की खबरें पूरी तरह झूठी हैं. कोई समय नहीं मांगा गया है. रुख में कोई बदलाव नहीं. सीएम तब तक उनसे नहीं मिलेंगे, जब तक सोशल मीडिया पर किए गए अपमानजनक हमलों के लिए सिद्धू सार्वजनिक रूप से माफी मांग लेते हैं.’

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाब कांग्रेस पार्टी प्रमुख बने सिद्धू, कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित कांग्रेस का फायदा करेंगे?

पंजाब कांग्रेस का विवाद अभी थमा नहीं, सिद्धू को न बुुलाने पर बोले कैप्टन अमरिंदर- लंच का ही आयोजन नहीं हो रहा

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही सिद्धू का बयान, हाईकमान का 18 पॉइंट एजेंडा करेंगे लागू

पंजाब की कमान नवजोत सिद्धू को सौंपने के साथ सोनिया ने बनाएं चार कार्यकारी अध्यक्ष

नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ प्रताप सिंह बाजवा ने खोला मोर्चा, पंजाब के सारे कांग्रेस सांसदों की बुलाई बैठक

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ से मिले सिद्धू, आज कोई बड़ा ऐलान संभव

Leave a Reply