बारिश से फिर बेहाल मुंबई! पटरियों और सड़कों पर भरा पानी, रेड अलर्ट जारी

बारिश से फिर बेहाल मुंबई! पटरियों और सड़कों पर भरा पानी, रेड अलर्ट जारी

प्रेषित समय :09:35:38 AM / Thu, Jul 22nd, 2021

मुंबई.  मुंबई में बुधवार को लगातार रुक-रुककर बारिश  होती रही, जिससे निचले इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है. इस दौरान कई इलाकों में तेज बारिश भी हुई, जिसके चलते ट्रेन सेवा प्रभावित रही. उम्‍बेरमाली रेलवे स्टेशन और कसारा के बीच मुंबई लोकल ट्रेन सेवा को रोक दिया गया और इगतपुरी और खारदी के बीच भी ट्रेन सेवा अस्थायी रूप से रोक दी गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है. IMD ने राज्य के 5 जिलों के लिए आज भी रेड अलर्ट जारी किया है. कोल्हापुर, पुणे, सातारा, रायगढ़, रत्नागिरी के लिए गुरुवार को भी रेड अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के जालना, बीड, नांदेड़, लातूर, परभणी, हिंगोली, सातारा, पुणे, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग में जोरदार बारिश का अनुमान जताया गया है. हालांकि आज मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट है.

IMD के मुतबिक गुरुवार को मुंबई के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया जो दिखाता है कि कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. बुधवार को तेज बार‍िश के कारण उम्‍बेरमाली रेलवे स्टेशन और कसारा के बीच मुंबई लोकल ट्रेन सेवा को रोक दिया गया था. पटरियों में पानी भर जाने के कारण इस तरह की समस्याएं हो रही है. रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि ठाणे जिले में उम्बेरमाली और कसारा स्टेशनों के बीच पानी जमा होने के कारण रात को सवा दस बजे से मध्य रेलवे के खारदी और इगतपुरी स्टेशनों के बीच रेल सेवा निलंबित करनी पड़ी. मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने बताया कि लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में पुणे-दरभंगा स्पेशल और सीएसएमटी-वाराणसी स्पेशल का समय बदलना पड़ा. मंगलवार रात से बुधवार रात दस बजे तक कसारा में 207 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई जिसमें से 45 मिमी बीते एक घंटे में हुई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र: नवाब मलिक बोले- एनसीपी और बीजेपी नदी के दो छोर, दोनों का एक साथ आना असंभव

महाराष्ट्र में इस बकरे के कद्रदान कई, 36 लाख रुपये की बोली, मालिक ने मांगे एक करोड़

महाराष्ट्र के जलगांव में हेलीकॉप्टर क्रैश, 1 पायलट की मौत, दूसरा घायल

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर ईडी ने कसा शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग केस में 4.20 करोड़ की संपत्ति कुर्क

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं अपना रिजल्ट

Leave a Reply