सैमसंग गैलेक्सी एम21 2021 एडिशन: 48MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का नया फोन

सैमसंग गैलेक्सी एम21 2021 एडिशन: 48MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का नया फोन

प्रेषित समय :07:54:30 AM / Thu, Jul 22nd, 2021

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने को भारतीय बाजार में गैलेक्सी एम सीरीज के तहत अपना एक नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एम21 2021 एडिशन को लॉन्च कर दिया है. यह मॉडल पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी एम21 के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में आया है.

यह फोन आर्कटिक ब्लू और चारकोल ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और इसे खरीदने के लिए अमेजन पर 26 जुलाई रात 12 बजे से प्राइम डे सेल के हिस्से के तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा.  इसकी सेल Samsung.com और अन्य ऑफलाइन रिटेलर के माध्यम से भी उपलब्ध कराई जाएगी.

कीमत

सैमसंग गैलेक्सी एम21 2021 एडिशन स्मार्टफोन की कीमत 12,499 रुपये है, जिसमें फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है जबकि फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है. Samsung Galaxy M21 2021एडिशन में एंड्रॉयड 11 आधारित One UI Core दिया गयाहै. इसके अलावा इसमें 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है. फोन में ऑक्टाकोर Exynos 9611 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Mali-G72 MP3 GPU, 6 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी.

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है. दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है. प्राइमरी लेंस सैमसंग का ISOCELL GM2 है. सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

HDFC कस्टमर्स को मिल रहा है 10 फीसदी डिस्काउंट

सैमसंग गैलेक्सी एम21 2021 एडिशन के लॉन्च ऑफर की बात करें, तो HDFC Bank डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी तक का इंस्टेट डिस्काउंट दिया जाएगा. कंपनी ने अपने इस हैंडसेट में 6,000 एमएएच की बैटरी दी है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है. सैमसंग गैलेक्सी एम21 2021 एडिशन की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं. फोन में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

लॉन्च हुआ सस्ता 5G स्मार्टफोन Redmi Note 10T 5G

Vivo ने भारत में लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, 48 MP कैमरा के साथ मिलेगा दमदार प्रोसेसर

48 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ आता है दमदार बजट स्मार्टफोन

Lava के इन स्मार्टफोन में आया Android 11 का अपडेट, दिखेंगे ये नए फीचर्स

Realme C21Y स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, बजट सेगमेंट में मिलेंगे धांसू फीचर

Microsoft ने लॉन्च किया Windows 365, आपका स्मार्टफोन भी करेगा कंप्यूटर का काम

भारत में कल लॉन्च होने जा रहे Oppo Reno 6 Pro 5G स्मार्टफोन

Leave a Reply