आज का दिन: शुक्रवार 23 जुलाई 2021, कुछ सवालों के जवाब कर देंगे आपकी हर शंका का समाधान!

आज का दिन: शुक्रवार 23 जुलाई 2021, कुछ सवालों के जवाब कर देंगे आपकी हर शंका का समाधान!

प्रेषित समय :20:34:51 PM / Thu, Jul 22nd, 2021

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी  
* शबरी ने किस विधि से अर्पित किया था भगवान को नैवेद्य?
* सुदामा ने भगवान को कितनी कीमती भेंट दी थी?
* प्रहलाद ने किस अनुष्ठान से भगवान को पुकारा था?
* द्रौपदी ने किस भाषा में श्रीकृष्ण से प्रार्थना की थी?
* मीरा, भगवान के किस स्तोत्र का पाठ करती थी?

जितने भी धर्मग्रंथ हैं उनमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि भगवान की कृपा हमेशा उन भक्तों पर रही जिन्होंने भगवान को मन से पूजा, भगवान पर पूर्ण विश्वास किया. बावजूद इसके, लोग दिखावे की भक्ति में उलझ जाते हैं. जिस तरह एक मां बच्चे के मात्र रोने से ही उसकी जरूरत जान लेती है वैसे ही भगवान सच्चे मन की पुकार सुन लेते हैं. उन्हें किसी विधि-विधान की जरूरत नहीं है! 

जो पूजा पद्धति बोझ लगे, समझ में नहीं आए, उसे अपनाने का कोई अर्थ नहीं है. 

हां! अगर पूजा, अनुष्ठान, यज्ञ आदि से मन को प्रसन्नता मिल रही हो, शांति मिल रही हो तो अवश्य करें. जिस भी स्तोत्र का पाठ कर रहे हैं, उसका भावार्थ अवश्य समझें तभी पूजा का वास्तविक आनंद आएगा! अपने मन के भाव को व्यक्त करने वाली अपनी भाषा में की गई प्रार्थना सर्वश्रेष्ठ होती है!

-आज का राशिफल -

मेष राशि:- आज घर-परिवार में तनाव संभव है. चोट व दुर्घटना से बचें. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. भागदौड़ रहेगी. झंझटों में न पड़ें.

कल्याणकारी उपाय- 'ॐ चं चन्द्रमसे नम:' का जप करें. 

वृष राशि:- आज  प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. मस्तिष्क पीड़ा संभव है. वाणी पर नियंत्रण रखें. कानूनी बाधा दूर होगी. लाभ होगा.

कल्याणकारी उपाय- 'ॐ अं अंगारकाय नम:' का जप करें.

मिथुन राशि:- आज भवन निर्माण संबंधी कार्य बनेंगे. उन्नति होगी. विवाद न करें. धनार्जन होगा. दूसरों के झगड़ों में न पड़ें.

कल्याणकारी उपाय- 'ॐ अं अंगारकाय नम:' का जप करें.

कर्क राशि:- आज भ्रमण व मनोरंजन के कार्यक्रम बनेंगे. रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. अस्वस्थता संभव है.

कल्याणकारी उपाय- 'ॐ अं अंगारकाय नम:' का जप करें.

सिंह राशि:- आज घर-बाहर तनाव रहेगा. विवाद को बढ़ावा न दें. दु:खद समाचार मिल सकता है. लाभ के अवसर टलेंगे, धैर्य रखें.

कल्याणकारी उपाय- 'ॐ सों सोमाय नम:' का जप करें.

कन्या राशि:- आज आशंका-कुशंका से बाधा संभव है. प्रयास सफल रहेंगे. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. धन प्राप्ति सुगम होगी.

कल्याणकारी उपाय- 'ॐ कें केतवे नम:' का जप करें.

तुला राशि:- आज  शुभ समाचार प्राप्त होंगे. स्वाभिमान बना रहेगा. विवाद से बचें. परिवार की चिंता रहेगी. कुसंगति से हानि होगी.

कल्याणकारी उपाय- 'ॐ अं अंगारकाय नम:' का जप करें.

वृश्चिक राशि:- आज  भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. रोजगार मिलेगा. यात्रा सफल रहेगी. नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी.

कल्याणकारी उपाय- 'ॐ शं शनैश्चराय नम:' का जप करें.

धनु राशि:- आज व्ययवृद्धि से तनाव होगा. दूसरों से अपेक्षा न करें. झंझटों से दूर रहें. कुसंगति से बचें. हानि होगी.

कल्याणकारी उपाय- 'ॐ सों सोमाय नम:' का जप करें.

मकर राशि:- आज बकाया वसूली होगी. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. यात्रा सफल रहेगी. संतान की चिंता रहेगी. लाभ होगा.

कल्याणकारी उपाय- 'ॐ ह्रीं सूर्याय नम:' का जप करें. 

कुम्भ राशि:- आज  नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. परिवार में अनबन हो सकती है. धन प्राप्ति सुगम होगी.

कल्याणकारी उपाय- 'ॐ अं अंगारकाय नम:' का जप करें.

मीन राशि:- आज धार्मिक कृत्य संपन्न होंगे. कोर्ट-कचहरी में अनुकूलता रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. निवेश शुभ रहेगा.

कल्याणकारी उपाय- 'ॐ अं अंगारकाय नम:' का जप करें.

* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453   

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

- शुक्रवार का चौघडिय़ा -

दिन का चौघडिय़ा      रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- चर                   पहला- रोग
दूसरा- लाभ                 दूसरा- काल
तीसरा- अमृत             तीसरा- लाभ
चौथा- काल                चौथा- उद्वेग
पांचवां- शुभ                पांचवां- शुभ
छठा- रोग                   छठा- अमृत
सातवां- उद्वेग             सातवां- चर
आठवां- चर                 आठवां- रोग

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है 
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!

पंचांग 
शुक्रवार, 23 जुलाई, 2021
शक सम्वत 1943   प्लव
विक्रम सम्वत 2078
काली सम्वत 5123
दिन काल 13:40:39
मास आषाढ
तिथि चतुर्दशी - 10:45:30 तक
नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा - 14:26:15 तक
करण वणिज - 10:45:30 तक, विष्टि - 21:25:00 तक
पक्ष शुक्ल
योग वैधृति - 09:22:33 तक
सूर्योदय 05:37:02
सूर्यास्त 19:17:42
चन्द्र राशि धनु - 19:58:15 तक
चन्द्रोदय 18:59:00
चन्द्रास्त 29:27:59
ऋतु वर्षा
अभिजित मुहूर्त 11:50 ए एम से 12:43 पी एम
अग्निवास आकाश - 10:43 ए एम तक, पाताल
दिशा शूल पश्चिम
चन्द्र वास पूर्व - 07:58 पी एम तक
दक्षिण - 07:58 पी एम से पूर्ण रात्रि तक
राहु वास दक्षिण-पूर्व

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हर सोमवार भगवान शिव की पूजा ही नहीं वरन् माता पार्वती की पूजा भी परम फलदायक होती

शादी के बिना अधूरी नहीं है मेरी जिंदगी, जो चाहती हूं वो करती हूं: पूजा भट्ट

पूजाघर में मूर्तियां कभी भी प्रवेश द्वार के सम्मुख नहीं होनी चाहिए

गुजरात: जगन्नाथ रथ यात्रा से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने की पूजा, मंगल आरती में लिया हिस्सा

मासिक शिवरात्रि 8 जुलाई को, जानें तिथि, पूजा विधि और महत्व

Leave a Reply