मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने अश्लील फिल्मों के निर्माण से जुड़े मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए अबतक मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को 25 लाख रुपये रिश्वत के रूप में दिया है. यह आरोप इस मामले में एक आरोपी ने लगाया है.
मिड डे की खबर के अनुसार इस रैकेट के सरगना अरविंद श्रीवास्तव उर्फ यश ठाकुर ने ईमेल के जरिये इस संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को शिकायत की थी. उसकी शिकायत को एसीबी ने अप्रैल में मुंबई पुलिस प्रमुख के कार्यालय भेज दिया था. हालांकि इस संबंध में संबंधित अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.
गौरतलब है कि पुलिस ने राज कुंद्रा के घर पर रेड किया था जहां उन्हें सर्वर मिला था और 70 पॉर्न फिल्मों के शॉट्स भी मिले थे. मुंबई क्राइम ब्रांच ने 70 ऐसे वीडियो की जांच की है, जिसका प्रोडक्शन राज कुंद्रा के आदेश से किया गया था.
इनके अलावा 90 अन्य वीडियो की भी जांच हो रही है, जिनमें से कई 20 मिनट के हैं तो कई 30 मिनट के हैं. सोमवार को पुलिस ने राज कुंद्रा को इस केस का मुख्य आरोपी बताया था. इस मामले में फरवरी में केस दर्ज किया गया था. अबतक इस मामले में 11 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी 19 जुलाई सोमवार की देर रात को हुई थी. उन्हें 23 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है. राज कुंद्रा के वकील ने कहा कि जो वीडियो बना है उसे पॉर्न वीडियो नहीं कहा जा सकता.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कोर्ट ने राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेजा, पोर्नोग्राफी केस में हुए गिरफ्तार
राज कुंद्रा के वॉट्सऐप चैट से हुआ पोर्नोग्राफी का रैकेट खुलासा
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, अश्लील फिल्में बनाने का आरोप
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टा पोस्ट में किया राज कुंद्रा ने एक्स वाइफ कविता को लेकर चौंकाने वाला खुलासा
Leave a Reply