भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

प्रेषित समय :15:07:06 PM / Fri, Jul 23rd, 2021

नई दिल्ली. टीम इंडिया ने तीसरे और आखिरी वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. भारतीय टीम में 6 बदलाव किए हैं. भारत की ओर से तीसरे वनडे में पांच खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया गया है. संजू, नितीश, गौतम, सकारिया और राहुल को डेब्यू कैप दिया गया है.

पदार्पण कर रहे पांच खिलाड़ियों संजू सैमसन, नितीश राणा, चेतन सकारिया, कृष्णप्पा गौतम, राहुल चाहर के साथ नवदीप सैनी को भी टीम में शामिल किया गया है.

टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों ने अब तक दोनों मैचों में गेंदबाजी और बल्लेबाजी से अच्छा प्रदर्शन किया है. पहले मैच में भारत को जहां एकतरफा जीत मिली थी, वहीं दूसरे वनडे में दीपक चाहर ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए सीरीज को इंडिया के नाम कर दिया.

टीम इंडिया के लिए हालांकि हार्दिक पांड्या और मनीष पांडे का फॉर्म चिंता का विषय हो सकता है. ये दोनों टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं, लेकिन पहले दोनों वनडे में इनका प्रदर्शन औसत रहा है. हार्दिक पांड्या ने हालांकि दोनों वनडे मैचों में गेंदबाजी की है जो कि टीम इंडिया के लिए राहत की बात है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दूसरा वनडे : श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए दिया 276 रन का लक्ष्य

भारत-श्रीलंका दूसरा वनडे, लंका की तेज शुरुआत, मिनोद और अविष्का के बीच 65+ रन की ओपनिंग पार्टनरशिप

भारत-श्रीलंका दूसरा वनडे, लंका की तेज शुरुआत, मिनोद और अविष्का के बीच 65+ रन की ओपनिंग पार्टनरशिप

भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज में हुआ बदलाव, 18 जुलाई को खेला जाएगा पहला वनडे

एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम के 26वें कप्तान बने, फिंच के चोटिल होने पर मिली कमान

Leave a Reply