आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में तीन साल के बच्चे की तंत्र-मंत्र के लिए बलि देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पिनाहट थाना क्षेत्र में शनिवार की रात पुलिस ने जंगल किनारे बने एक गड्ढे में दफन बच्चे का शव बरामद किया है. अभी बच्चे की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मौके से तंत्र-मंत्र का सामान, फावड़ा और चाकू बरामद किया गया. पुलिस ने आसपास के थानों से गुमशुदगी के बारे में सूचना मांगी है.
जंगल में पड़ा था तंत्र मंत्र का सामान
थाना पिनाहट के गांव जोधपुरा बीहड़ के किनारे है. शनिवार सुबह चार अज्ञात लोग ऑटो में सवार होकर बच्चे को लेकर जंगलों की तरफ आए थे. उनके पास थैलों में काफी समान था. चारों में एक महिला भी थी. उस वक्त लोगों ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन दोपहर में जब गांव के किसान मवेशियों को लेकर जंगल की तरफ गए तो एक गड्ढे के पास अगरबत्ती, सिंदूर, नींबू, खून से सना चाकू, फावड़ा पड़ा मिला. इस पर लोगों को अनहोनी की आशंका हुई तो पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की. पुलिस ने गड्ढा खुदवाया तो सबकी आंखें दहशत के कारण फटी रह गईं. गड्ढे के अंदर तीन साल के मासूम बच्चे का शव दफन था. पुलिस ने तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
तीन फीट गहरे गड्ढे में दबाया गया था मासूम
हत्यारों ने मासूम को मारने के बाद तीन फीट गहरे में दबा दिया था. बच्चे के शव को लाल कपड़ों में लपेटा गया था. ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बाद पुलिस ने ध्यान नहीं दिया था. जब रात में एसपी ग्रामीण के वेंकटेश को सूचना दी गयी तो उनके आदेश पर थाना पिनाहट प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे.
एसएसपी बोले- जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी
एसएसपी मुनिराज ने कहा कि अभी बच्चे की शिनाख्त नहीं हो पाई है. आरोपियों के बारे में सुराग ढूंढे जा रहे हैं. पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सड़क पर खड़े लोगों को कुचलते हुए पेड़ से टकराई बस
उत्तर प्रदेश के हाथरस में श्रद्धालुओं से भरी कार कैंटर से टकराई, तीन की मौत, सात अन्य घायल
उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा रद्द, कोरोना महामारी के कारण लिया गया फैसला
Leave a Reply