कर्नाटक में दलित सीएम की नियुक्ति पर बोले येदियुरप्पा, कहा- हाईकमान से मुझे शाम तक सुझाव मिलने की उम्मीद

कर्नाटक में दलित सीएम की नियुक्ति पर बोले येदियुरप्पा, कहा- हाईकमान से मुझे शाम तक सुझाव मिलने की उम्मीद

प्रेषित समय :15:04:47 PM / Sun, Jul 25th, 2021

बेंगलुरु. कर्नाटक में नए मुख्‍यमंत्री की नियुक्ति को लेकर सियासी गलियारों में तेजी से इंतजार चल रहा है. वहीं मौजूदा मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का कहना है कि वह बीजेपी आलाकमान के इस बाबत निर्देश का से इंतजार कर रहे हैं. इसे लेकर येदियुरप्पा ने रविवार को मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा, 'अगर बीजेपी आलाकमान से कोई निर्णय या निर्देश आता है तो आप लोगों को पता चल जाएगा. जैसे ही यह निर्देश आएगा, मैं तब उपयुक्‍त निर्णय लूंगा.

येदियुरप्पा ने ये बातें बेंगलुरु में रविवार को हुए एक समारोह में कहीं. इस समारोह का आयोजन उनके लिए आभार व्यक्त करने के संबंध में देखा जा रहा है. इसमें उन्होंने कहा, किसी बैठक की आवश्यकता नहीं है. मुझे पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर पूरा विश्वास है.

राज्य में दलित समुदाय के किसी नेता को मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना पर येदियुरप्पा ने कहा, 'मैं इस बारे में कोई भी निर्णय लेने वाला व्यक्ति नहीं हूं. यह आलाकमान द्वारा निर्णय लेने का मामला है. पहले देखते हैं कि वे आज क्या निर्णय लेते हैं.' उन्होंने कहा, 'अगर लोग मेरे काम से संतुष्ट हैं तो यही मेरे लिए काफी है.'

सीएम येदियुरप्पा ऐसी संभावना जता चुके हैं कि शायद 25 जुलाई को उनका मुख्यमंत्री के तौर पर आखिरी दिन होगा. उनका कहना था कि 25 जुलाई को केंद्रीय नेतृत्व उन्‍हें जो भी निर्देश देगा, वह 26 जुलाई से उसी के अनुसार काम शुरू करेंगे. इस बारे में शनिवार को उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के पहले दिन से ही उन्होंने की चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन वह लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए किए गए ईमानदारी के काम को लेकर संतुष्ट हैं.

सीएम येदियुरप्पा ने कहा, 'जिस दिन से मैंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है, उसी दिन से मैं लगातार कई चुनौतियों का सामना कर रहा हूं. फिर चाहे वो राज्‍य में आई हुई प्राकृतिक आपदाएं हों या फिर कोरोना संक्रमण. ऐसी प्राकृतिक आपदाएं पहले नहीं आई थीं. वहीं कोरोना वायरस ने कई लोगों की जान ली है. अब फिर से राज्‍य में बाढ़ जैसे हालात हैं.'

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

100% क्षमता से चलेगी दिल्ली मेट्रो और बस सर्विस, सिनेमा हॉल-मल्टीप्लेक्स के लिए जारी हुआ यह आदेश

100% क्षमता से चलेगी दिल्ली मेट्रो और बस सर्विस, सिनेमा हॉल-मल्टीप्लेक्स के लिए जारी हुआ यह आदेश

100% क्षमता से चलेगी दिल्ली मेट्रो और बस सर्विस, सिनेमा हॉल-मल्टीप्लेक्स के लिए जारी हुआ यह आदेश

Leave a Reply