केरल के पशु चिकित्सक का अविष्कार : चिकन वेस्ट से बनाया बायोडीजल, 7 साल बाद मिला पेटेंट

केरल के पशु चिकित्सक का अविष्कार : चिकन वेस्ट से बनाया बायोडीजल, 7 साल बाद मिला पेटेंट

प्रेषित समय :18:02:14 PM / Sun, Jul 25th, 2021

तिरुवनंतपुरम. सात साल से अधिक समय तक इंतजार करने के बाद केरल के पशु चिकित्सक और आविष्कारक जॉन अब्राहम को एक खास किस्म के बायोडीजल का आविष्कार करने के लिए पेटेंट मिल गया है. अब्राहम ने यह बायोडीजल मारे गए मुर्गे-मुर्गियों के फेंक दिए गए हिस्सों से तैयार किया है. इस बायोडीजल की खास बात यह है कि यह एक ली३टर में करीब 38 किलोमीटर का माइलेज देता है, डीजल की वर्तमान कीमत के मुकाबले इसका दाम करीब 40 फीसदी है और प्रदूषण करीब 50 फीसदी कम करता है.

समाचार के अनुसार भारतीय पेटेंट कार्यालय ने सात जुलाई 2021 को अंतत: अब्राहम को चिकन के बेकार तेल से बायोडीजल बनाने के लिए पेटेंट प्रदान किया. अब्राहम केरल के वायनाड में केरल वेटरिनरी एंड एनिमल  साइंसेज यूनिवर्सिटी के तहत आने वाले यहां स्थित वेटरिनरी कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर हैं. अब्राहम ने इस बायोडीजल का आविष्कार तमिलनाडु वेटरिनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी के तहत नमक्कल वेटरिनरी कॉलेज में अपनी डॉक्टरल रिसर्च के दौरान किया.

अब्राहम ने बताया कि इसका पेटेंट मिलने में इसलिए देरी हुई क्योंकि इस आविष्कार में इस्तेमाल किया जाने वाला प्रमुख कच्चा माल मूल रूप से जैविक सामग्री थी. इसके चलते राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण से अनुमति लेने की जरूरत थी. उल्लेखनीय है कि साल 2009 से 2012 के दौरान, अब्राहम ने ब्रायलर चिकन और मृत पोल्ट्री पक्षियों के कचरे से बायोडीजल के उत्पादन पर अनुसंधान किया था. वर्तमान में वह अपने तीन अन्य छात्रों के साथ सूअर के अपशिष्ट से बायोडीजल तैयार करने पर काम कर रहे हैं.

उन्होंने अपनी रिसर्च प्रोफेसर रमेश सरवनकुमार के दिशानिर्देश में पूरी की थी, जिनका निधन नवंबर 2020 में हो गया था. अब्राहम ने 2014 में तमिलनाडु वेटरीनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी की ओर से पेटेंट के लिए आवेदन किया था. अपनी रिसर्च के बाद अब्राहम वायनाड में कालपेट्टा के पास स्थित पूकोडे वेटरिनरी कॉलेज से जुड़े. यहां 2014 में कॉलेज परिसर में उन्होंने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की ओर से मिली वित्तीय मदद (14 लाख रुपये) के साथ एक पायलट प्लांट की स्थापना की थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

100% क्षमता से चलेगी दिल्ली मेट्रो और बस सर्विस, सिनेमा हॉल-मल्टीप्लेक्स के लिए जारी हुआ यह आदेश

100% क्षमता से चलेगी दिल्ली मेट्रो और बस सर्विस, सिनेमा हॉल-मल्टीप्लेक्स के लिए जारी हुआ यह आदेश

100% क्षमता से चलेगी दिल्ली मेट्रो और बस सर्विस, सिनेमा हॉल-मल्टीप्लेक्स के लिए जारी हुआ यह आदेश

Leave a Reply