मीराबाई चानू को लाइफटाइम फ्री पिज्जा देगा Dominos

मीराबाई चानू को लाइफटाइम फ्री पिज्जा देगा Dominos

प्रेषित समय :15:21:42 PM / Sun, Jul 25th, 2021

नई दिल्ली. भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. इसके साथ ही वेटलिफ्टिंग में पदक का भारत का 21 साल का इंतजार खत्म हुआ. चानू ने 49 किलोग्राम महिला वेटलिफ्टिंग कैटगरी में यह मेडल अपने नाम किया. मीराबाई स्नैच और क्लीन एंड जर्क राउंड मिलाकर कुल 202 किलो वजन उठाकर पदक जीता.

सोशल मीडिया पर भी मीराबाई चानू को लोग जमकर बधाई दे रहे हैं. इस बड़ी जीत के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में पिज्जा खाने की इच्छा जाहिर की थी. डॉमिनोज ने उनकी इच्छा का मान रखते हुए उन्हें लाइफटाइम फ्री पिज्जा देने की घोषणा की है.

डॉमिनोज ने ट्वीट करते हुए लिखा, उन्होंने कहा और हमने इसे सुन लिया. हम कभी नहीं चाहते कि मीराबाई चानू को पिज्जा खाने के लिए वेट करना पड़े. इसलिए हम उन्हें जीवन भर के लिए मुफ़्त डॉमिनोज पिज्जा दे रहे हैं. कंपनी के इस फैसले की सराहना हर तरफ की जा रही है.

सोशल मीडिया पर लोग डॉमिनोज को इस बात के लिए धन्यवाद दे रहे हैं. बता दें कि मीराबाई से पहले साल 2000 में सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने वेटलिफ्टिंग में देश के लिए कांस्य पदक जीता था. इसके 21 साल बाद अब मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल दिलाकर देश का नाम रौशन किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

100% क्षमता से चलेगी दिल्ली मेट्रो और बस सर्विस, सिनेमा हॉल-मल्टीप्लेक्स के लिए जारी हुआ यह आदेश

100% क्षमता से चलेगी दिल्ली मेट्रो और बस सर्विस, सिनेमा हॉल-मल्टीप्लेक्स के लिए जारी हुआ यह आदेश

100% क्षमता से चलेगी दिल्ली मेट्रो और बस सर्विस, सिनेमा हॉल-मल्टीप्लेक्स के लिए जारी हुआ यह आदेश

Leave a Reply