नई दिल्ली: भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक अब से कुछ देर पहले आंध्र प्रदेश में हैदराबाद के पास 4.0 तीव्रता का भूकंप आया है. एजेंसी द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र हैदराबाद से 156 किमी दक्षिण (एस) में था. भूकंप सुबह 5 बजे IST सतह से 10 किमी की गहराई पर मापा गया.
भूकंप की तीव्रता को मापने के लिए रिक्टर स्केल का पैमाना इस्तेमाल किया जाता है. इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है. रिक्टर स्केल पर भूकंप को 1 से 9 तक के अंकों के आधार पर मापा जाता है. भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से मापा जाता है.
इससे पहले पूर्वी सिक्किम में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटके रात 8.39 मिनट पर दर्ज किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने सिक्किम में भूकंप आने की जानकारी दी. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और खुले मैदान पर पहुंच गए. खबर के अनुसार अभी तक भूकंप से किसी भी तरह के जान माल की कोई सूचना सामने नहीं आई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-100% क्षमता से चलेगी दिल्ली मेट्रो और बस सर्विस, सिनेमा हॉल-मल्टीप्लेक्स के लिए जारी हुआ यह आदेश
100% क्षमता से चलेगी दिल्ली मेट्रो और बस सर्विस, सिनेमा हॉल-मल्टीप्लेक्स के लिए जारी हुआ यह आदेश
100% क्षमता से चलेगी दिल्ली मेट्रो और बस सर्विस, सिनेमा हॉल-मल्टीप्लेक्स के लिए जारी हुआ यह आदेश
Leave a Reply