आईएमएफ ने इकोनॉमिक ग्रोथ का अनुमान 12.5 प्रतिशत से घटाकर 9.5 प्रतिशत किया, यह है कारण

आईएमएफ ने इकोनॉमिक ग्रोथ का अनुमान 12.5 प्रतिशत से घटाकर 9.5 प्रतिशत किया, यह है कारण

प्रेषित समय :21:35:22 PM / Tue, Jul 27th, 2021

नई दिल्ली. इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) ने मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के लिए देश की ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (जीडीपी) ग्रोथ का अनुमान 12.5 प्रतिशत से घटाकर 9.5 प्रतिशत कर दिया है.  इसके लिए आईएमएफ ने कोरोना की दूसरी लहर फैलने के कारण हुए नुकसान का कारण बताया है.  कोरोना की दूसरी लहर से इकोनॉमी को बड़ा झटका लगा है और डिमांड में काफी कमी आई है. 

आईएमएफ ने अपनी वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट में कहा है, मार्च के मध्य में कोरोना की दूसरी लहर से फैलने के बाद देश में ग्रोथ की संभावनाएं कम हुई है.  इससे बिजनेस कॉन्फिडेंस भी बहुत कमजोर हुआ है. 

रिपोर्ट में बताया गया है कि रिकवरी में जल्द तेजी आने की संभावना नहीं है क्योंकि जनसंख्या के बड़े हिस्से को अभी भी वायरस से खतरा है.  भारत सहित उन देशों में रिकवरी को बड़ा झटका लगा है जहां कोरोना के मामले दोबारा बढ़े थे.  इससे पहले कुछ अन्य इंटरनेशनल एजेंसियां भी देश की ग्रोथ के अनुमान को घटा चुकी हैं.  इन एजेंसियों का कहना है कि वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी होने से ग्रोथ को लेकर खतरा बरकरार है. 

हालांकि, सरकार ने वैक्सीनेशन को बढ़ाने की कोशिशें की हैं लेकिन अभी भी जनसंख्या के एक बड़े हिस्से को वैक्सीन की पहली डोज भी नहीं लगी है.  पिछले फाइनेंशियल ईयर में भी कोरोना के कारण इकोनॉमी को बड़ा नुकसान हुआ था.  इससे बड़ी संख्या में नौकरियां गई थी और डिमांड में काफी कमी आई थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वित्त वर्ष 2020-21 में 7.3 प्रतिशत माइनस में रही देश की जीडीपी, अंतिम तिमाही में रही 1.6 फीसदी की ग्रोथ

Fitch ने भारत के लिये दी BBB रेटिंग, जताया जीडीपी वृद्धि दर 12.8 फीसदी रहने का अनुमान

कोरोना से बढ़ी टेंशन, ब्रोकरेज कंपनियों ने जीडीपी वृद्धि दर अनुमान को घटाया

RBI ने पेश की मौद्रिक नीति: ब्याज दरों में बदलाव नहीं, जताया 10.5 प्रतिशत जीडीपी ग्रोथ का अनुमान

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 750 अंक उछला, जीडीपी के सकारात्मक आंकड़ों से निवेशक उत्साहित

कोरोना के बाद पहली बार पॉजिटिव में आई देश की जीडीपी, मोदी सरकार को बड़ी राहत

Leave a Reply