क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले तीसरे भारतीय मुक्केबाज बने सतीश कुमार, मेडल से एक जीत दूर

क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले तीसरे भारतीय मुक्केबाज बने सतीश कुमार, मेडल से एक जीत दूर

प्रेषित समय :11:56:27 AM / Thu, Jul 29th, 2021

नई दिल्ली. बॉक्सर सतीश कुमार ने 91 किलो वर्ग के अंतिम-16 के मुकाबले में जमैका के रिकार्डो ब्राउन को मात दे दी है. उन्होंने 4-1 से ये मुकाबला अपने नाम किया. सतीश ने पहला राउंड 5-0, दूसरा और तीसरा 4-1 से जीता. इस जीत के साथ सतीश कुमार टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. वह मेडल जीतने से एक कदम दूर हैं. सतीश कुमार अंतिम आठ में पहुंचने वाले तीसरे भारतीय बॉक्सर हैं. सतीश से पहले एमसी मैरीकॉम और पूजा रानी अंतिम आठ में पहुंच चुकी हैं.

दो बार एशियाई चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता सतीश को ब्राउन के खराब फुटवर्क का फायदा मिला. उन्हें हालांकि मुकाबले में माथे पर खरोंच भी आई. अब सतीश का सामना उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव से होगा जो मौजूदा विश्व और एशियाई चैम्पियन हैं. जालोलोव ने अजरबैजान के मोहम्मद अब्दुल्लायेव को 5-0 से हराया . राष्ट्रमंडल खेल 2018 के रजत पदक विजेता सतीश ने दाहिने हाथ से लगातार पंच लगाते हुए ब्राउन को गलतियां करने पर मजबूर किया. ब्राउन उन्हें एक भी दमदार पंच नहीं लगा सके. जमैका की ओर से 1996 के बाद ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले पहले मुक्केबाज ब्राउन उद्घाटन समारोह में अपने देश के ध्वजवाहक थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टोक्यो ओलंपिक: भारतीय हॉकी टीम का विजयी आगाज, न्यूजीलैंड को दी 3-2 से मात

टोक्यो: कोरोना के साए में 32वें ओलिंपिक गेम्स शुरू, खिलाडिय़ों का खाली स्टेडियम में मार्चपास्ट

पंजीकरण गलती के कारण पोलैंड के छह खिलाड़ी टोक्यो से भेजे गए वापस

टोक्यो ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने खिलाडिय़ों का पहला जत्था जापान पहुंचा

टोक्योओलंपिक में बढ़ाएं भारतीय टीम का हौसला : प्रो. संजय द्विवेदी

टोक्यो ओलंपिक पर कोरोना का अटैक, खेल गांव में मिला कोविड-19 का पहला केस

टोक्यो ओलंपिक : रॉजर फेडरर ने टोक्यो ओलंपिक से नाम लिया वापस

Leave a Reply