अभिमनोजः असली मुद्दों से बचने की कोशिश क्यों कर रही है मोदी सरकार?

अभिमनोजः असली मुद्दों से बचने की कोशिश क्यों कर रही है मोदी सरकार?

प्रेषित समय :06:50:30 AM / Fri, Jul 30th, 2021

नजरिया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना है कि- हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है कि सांसद जनता की आवाज बनकर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करें. मोदी सरकार विपक्ष को ये काम नहीं करने दे रही. संसद का और समय व्यर्थ मत करो- करने दो महंगाई, किसान और पेगासस की बात!

यकीनन, ये मुद्दे केवल कांग्रेस के नहीं हैं, जनता पर भी इन मुद्दों की काली छाया लगातार गहराती जा रही है.

महंगाई- बहुत हुई पेट्रोल की मार, अब की बार मोदी सरकार, के सपने दिखा कर पीएम मोदी ने वोट तो बटोर लिए, लेकिन किया क्या? बहुत बेशर्मी से जनता से पेट्रोल के पैसे वसूले गए और पेट्रोल शतक पार हो गया, नतीजा- महंगाई तेजी से बढ़ रही है!

किसान- देश के किसानों की कमाई 2022 तक दोगुनी करने का सपना दिखाया और थमा दिए उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचानेवाले नए कृषि कानून, जिन्हें लेकर किसान लंबे समय से आंदोलनरत हैं और उनकी सुनवाई भी नहीं हो रही है.

पेगासस- देश में अनेक प्रमुख व्यक्तियों की जासूसी को लेकर पेगासस सॉफ्टवेयर पर सवाल उठाए जा रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार मौन है, जबकि एकदम सीधा सवाल है कि क्या मोदी सरकार ने पेगासस सॉफ्टवेयर खरीदा? हां या नहीं!

सियासी सयानों का मानना है कि मोदी सरकार अपने ही सियासी जाल में उलझ गई है और सियासी प्रबंधन की मदद से इस सियासी जाल से बाहर निकलने की कोशिश कर रही है, अभी बहुमत है इसलिए मोदी सरकार की मनमानी चल सकती है, लेकिन जनता के बीच जिस तरह से मोदी सरकार एक्सपोज हुई है, बीजेपी को लंबे समय तक इसका सियासी नुकसान उठाना होगा?

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1420587240271589378

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पूरे हुए एक साल, प्रधानमंत्री मोदी कर सकते हैं बड़े ऐलान

Whatsapp टक्कर में मोदी सरकार लायेगी अपना मैसेंजिंग एप Sandes

अभिमनोजः मोदी के अच्छे दिन या ममता के सच्चे दिन! किस पर भरोसा करेगी जनता?

पीएम मोदी से मिले अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन, भारत-अमेरिकी साझेदारी मजबूत करने की राष्ट्रपति बाइडन की मंशा का किया स्वागत

केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार ने दिया बड़ा झटका, नहीं बढ़ाएगी बेसिक सैलरी

मोदी कैबिनेट का बड़ा निर्णय: बैंकों पर मोरेटोरियम लगने के बाद 90 दिनों के अंदर जमाकर्ता निकाल सकेंगे पांच लाख रुपये

मोदी सरकार ने किसानों के लिए उठाया ये बड़ा कदम, अब बड़े पैमाने पर होगा नैनो यूरिया का उत्पादन

Leave a Reply