गुजरात: राज्य के 9.61 लाख कर्मचारी-पेंशनभोगियों को एरिअर्स के साथ 3 महीने का महंगाई भत्ता, अगस्त की सैलरी में आएगा पैसा

गुजरात: राज्य के 9.61 लाख कर्मचारी-पेंशनभोगियों को एरिअर्स के साथ 3 महीने का महंगाई भत्ता, अगस्त की सैलरी में आएगा पैसा

प्रेषित समय :18:58:48 PM / Fri, Jul 30th, 2021

अहमदाबाद. गुजरात सरकार ने राज्य के 9 लाख 61 हजार से अधिक अधिकारी/कर्मचारी एवं पेंशनभोगियों को अक्टूबर 2019 से दिसम्बर 2019 तक तीन माह की महंगाई भत्ता एरिअर्स के साथ दिया जाने का फैसला किया है.  कर्मचारियों के लिए खुशी की बात यह है कि यह पैसा उन्हें आगामी माह यानी की अगस्त की सैलरी में दिया जाएगा. 

यह ऐलान करते हुए उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि राज्य के 9 लाख 61 हजार से अधिक अधिकारियों/कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का अक्टूबर 2019 से दिसम्बर 2019 तक का 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता बाकी था, जो अब उन्हें दिया जा रहा है.  इससे राज्य सरकार के कुल 5,11,129 कर्मचारी और 4,50,509 पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे. 

1 जुलाई 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक राज्य के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को कुल 6 महीने के महंगाई भत्ते के अंतर का भुगतान करने का निर्णय लिया गया.  इसमें से जुलाई 2019 से सितंबर 2019 तक की राशि का भुगतान किया गया था.  अक्टूबर 2019 से दिसंबर 2019 तक के शेष तीन का बकाया था, जो अब उन्हें अगले महीने की सैलरी में दिया जा रहा है. 

राज्य सरकार पर 464 करोड़ रुपए का भार

नितिन पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ हुई चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया है.  कोरोना के कारण आई मंदी के चलते कर्मचारियों का तीन महीनों का महंगाई भत्ता नहीं दिया जा सका था, जो अब दिया जा रहा है.  इन भुगतानों से राज्य सरकार पर लगभग 464 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुजरात के कई जिलों में तेज बारिश, एहतियातन 56 मार्ग बंद किए, इन जिलों में चेतावनी

गुजरात: मॉम-डैड ऑनलाइन पढ़ाई से ऊब गया हूं, फोन-रिकॉर्डिंग कर 11वीं का स्टूडेंट घर से भागा

गुजरात: अहमदाबाद में सिलेंडर फटने से 9 लोगों की झुलसकर मौत, मरने वालों में 4 बच्चे भी, सभी मृतक एमपी के निवासी

गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए, कोई हताहत नहीं

गुजरातः पति वेंटिलेटर पर, उसके स्पर्म से मां बनना चाहती है पत्नी, हाई कोर्ट ने दी इजाजत

गुजरात: अब एयरपोर्ट जैसा होगा रेलवे स्टेशन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Leave a Reply