घातक होने से पहले करें कोरोना को कंट्रोल, वरना डेल्टा वेरिएंट मचाएगा तबाही: WHO ने चेताया

घातक होने से पहले करें कोरोना को कंट्रोल, वरना डेल्टा वेरिएंट मचाएगा तबाही: WHO ने चेताया

प्रेषित समय :09:45:39 AM / Sat, Jul 31st, 2021

नई दिल्ली.  विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को कहा कि कोविड -19 का डेल्टा वैरिएंट दुनिया के लिए एक चेतावनी है.  इससे पहले कि यह और भी बदतर हो जाए, इसे कम करना होगा.  डब्ल्यूएचओ ने कहा कि पहले ही भारत में पाया गया तेजी से फैलने वाला ये वैरिएंट अब 132 देशों और क्षेत्रों में सामने आया है. 

कॉल टू एक्शन है डेल्टा वैरिएंट

डब्ल्यूएचओ के आपात निदेशक माइकल रयान ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "डेल्टा एक चेतावनी है: यह एक चेतावनी है कि वायरस विकसित हो रहा है, लेकिन यह एक कॉल टू एक्शन है जिसे हमें और अधिक खतरनाक वैरिएंट के सामने आने से पहले समझना होगा''. 

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेबियस ने कहा: "अब तक, चिंता देने वाले कोरोना के चार वैरिएंट सामने आए हैं - और जब तक वायरस फैलता रहेगा तब तक और भी आते रहेंगे. " टेड्रोस ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के छह क्षेत्रों में से पांच में पिछले चार हफ्तों में एवरेज संक्रमण 80 प्रतिशत बढ़ा है. 

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अब भी कारगर

रयान ने कहा कि , हालांकि डेल्टा ने कई देशों को हिला दिया है लेकिन ट्रांसमिशन को नियंत्रण में लाने के लिए सिद्ध उपाय अभी भी काम कर रहे हैं – विशेष रूप से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना, हाथों की सफाई आदि.  उन्होंने कहा "वायरस फिटर हो गया है, वायरस तेज हो गया है.  गेम प्लान अभी भी काम करता है, लेकिन हमें अपने गेम प्लान को पहले से कहीं अधिक कुशलता से और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने की आवश्यकता है. "

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट चीन में तेजी से फैला, बीजिंग सहित 15 शहर चपेट में, उड़ानें बंद

कोरोना के रूप अनेक: चेचक जितनी आसानी से फैल सकता है डेल्टा वैरिएंट, गंभीर बीमारी का बन सकता है कारण

कोरोना के कहर से रेलवे के अब तक 2952 कर्मचारियों की गई जान

टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ी, युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम भी हुए कोरोना संक्रमित

कोरोना वैक्‍सीन की दोनों डोज ले चुके यात्री जल्‍द कर सकेंगे मुंबई लोकल का सफर

फिर बढ़ने लगे कोरोना के केस, 24 घंटे में मिले 44230 नए मरीज, 555 की मौत

Leave a Reply