योगी सरकार ने अफसरों के खर्चों पर की बड़ी कटौती, महंगी हवाई यात्रा और नई गाड़ियां खरीदने पर लगाया प्रतिबंध

योगी सरकार ने अफसरों के खर्चों पर की बड़ी कटौती, महंगी हवाई यात्रा और नई गाड़ियां खरीदने पर लगाया प्रतिबंध

प्रेषित समय :13:07:57 PM / Sun, Aug 1st, 2021

लखनऊ. योगी सरकार ने गैरजरूरी खर्च कम करने का अहम निर्णय किया है. मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने अपने आदेश में कहा गया है कि सरकार ने अधिकारियों की यात्राओं में कटौती से लेकर नए वाहनों की खरीद पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. ईंधन पर होने वाले व्यय को कम करने के निर्देश भी दिए गए हैं. मुख्य सचिव ने खर्चों में कटौती के लिए आदेश जारी करने के साथ ही विभागों को इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

सरकार के आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि हवाई यात्रा के लिए अधिकृत अफसर भी अब केवल इकनामी क्लास में ही यात्रा करेंगे. वर्तमान वित्तीय वर्ष में एक्जीक्यूटिव और बिजनेस क्लास में यात्रा पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी. इसके अलावा अधिकारियों को शासकीय कार्यों के लिए की जाने वाली यात्राओं को कम करने का निर्देश दिया गया है.

वहीं अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा आदेश में कहा गया है कि कोई भी विभाग वर्तमान वित्तीय वर्ष में नए वाहन भी नहीं खरीद सकेगा. जो वाहन पूरी तरह से खराब हो चुके हैं, उनके स्थान पर सरकार ने किराये पर वाहन की व्यवस्था करने को कहा गया है. सरकारी वाहनों के रखरखाव व ईंधन पर होने वाले खर्चे को भी कम करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं.

राज्‍य के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने आदेश में ऑफिस खर्च, यात्रा खर्च, ट्रांसफर यात्रा व्‍यय, अवकाश यात्रा सुविधा, कंप्यूटर मेंटिनेंस स्टेशनरी, मुद्रण व प्रकाशन के खर्च में कमी करने का भी निर्देश दिया है. उन्‍होंने कहा है कि सभी विभाग निगरानी कर सख्‍ती से इसका पालन करें

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राकेश टिकैत की सरकार को चेतावनी, अगर मांग नहीं मानी तो लखनऊ को दिल्ली बना देंगे, कर देेंगे चारों ओर से घेराव

राकेश टिकैत की सरकार को चेतावनी, अगर मांग नहीं मानी तो लखनऊ को दिल्ली बना देंगे, कर देेंगे चारों ओर से घेराव

राकेश टिकैत की सरकार को चेतावनी, अगर मांग नहीं मानी तो लखनऊ को दिल्ली बना देंगे, कर देेंगे चारों ओर से घेराव

Leave a Reply