20 हज़ार से भी कम कीमत में लॉन्च हुई 40 इंच दमदार Smart TV

20 हज़ार से भी कम कीमत में लॉन्च हुई 40 इंच दमदार Smart TV

प्रेषित समय :07:54:44 AM / Sun, Aug 1st, 2021

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इनफीनिक्स ने अपनी 40 इंच की एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी इनफिनिक्स X1 को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी शानदार स्मार्टफोन बनाने के लिए जानी जाती है. इनफिनिक्स ने अपनी स्मार्ट टीवी सीरीज़ में 32 और 43 इंच की स्मार्ट टीवी को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया था. इनफिनिक्स की इस नई टीवी में पहले की तरह ही स्लिम बेजल्स डिज़ाइन दिया गया है. फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्ट टीवी में 24 वॉट बॉक्स स्पीकर, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, HDR 10 सर्टिफिकेशन जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं. ये एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी मीडियाटेक क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें गूगल प्ले स्टोर का एक्सेस मिलता है.

इनफिनिक्स 40 इंच स्मार्ट टीवी के फीचर्स: इनफिनिक्स का ये स्मार्ट टीवी 40 इंच के फुल-एचडी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 350 निट्स है. ये स्मार्ट टीवी HDR10 और HLG सपोर्ट के साथ आती है. ये स्मार्ट टीवी क्वाड-कोर मीडियाटेक MTK 6683 64-bit प्रोसेसर के साथ आती है, जिसमें माली-470 जीपीयू और 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज दिया गया है.

इस स्मार्ट टीवी के चारों किनारों पर कंपनी ने बेजल्स दिए हैं. निचले हिस्से में मोटा बेजल दिया गया है, जो कंपनी की ब्रांडिंग के साथ आता है.

बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के लिए इस स्मार्ट टीवी में 2.0 इमेज इंजन का इस्तेमाल किया गया है. फीचर्स के तौर पर इसमें आईकेयर और ब्लू लाइट रिडक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. ये स्मार्ट टीवी इन-बिल्ट क्रोमकास्ट और गूगल प्ले स्टोर के एक्सेस के साथ आती है. इस टीवी में प्राइम वीडियो, यूट्यूब, नेटफ्लिक्स जैसे 5,000 ऐप का एक्सेस भी मिलता है.

बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी के लिए इस टीवी में 24 वॉट बॉक्स स्पीकर दिए गए हैं, जो डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ आते हैं. कनेक्टिविटी के तौर पर इस टीवी में दो यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ वी5.0, वाई-फाई , तीन एचडीएमआई पोर्ट और ब्लूटूथ रिमोट एक्सेस दिया गया है.

8 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाली सेल में ग्राहक इस स्मार्ट टीवी को खरीद सकते हैं. भारत में इनफिनिक्स की इस स्मार्ट टीवी की कीमत सिर्फ 19,999 रुपये है. कंपनी के अनुसार ये कीमत इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत पेश की गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply