कौशांबी में जहरीला खाना खाने से 3 की मौत, बहू और पोते की जान चली गई, 3 की हालत गंभीर

कौशांबी में जहरीला खाना खाने से 3 की मौत, बहू और पोते की जान चली गई, 3 की हालत गंभीर

प्रेषित समय :16:21:13 PM / Wed, Aug 4th, 2021

कौशांबी. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के पड़ोसी जिले कौशांबी में जहरीला खाना खाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. तीन की हालत अभी गंभीर है. दो बच्चों ने खाना नहीं खाया था, इसलिए वह सुरक्षित बच गए. अभी तक की पड़ताल में सामने आया है कि आटे में ही जहरीला पदार्थ मिला था. हालांकि, पुलिस का कहना है कि ये फूड पॉइजनिंग का केस हो सकता है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फॉरेंसिक टीम ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.

बेटा और पोती की हालत गंभीर

चक पिनहा गांव के रहने वाले भैयालाल पेशे से किसान हैं. मंगलवार की रात परिवार के 6 सदस्यों ने एक साथ खाना खाया. इसमें भैयालाल, पत्नी शिवकली (65), बेटा कंधई (35), बहू सीमा (30), पोता डीएम (5), बेटी सरिता (22) शामिल हैं. जबकि दो बच्चों मोहिनी और मोहित ने खाना नहीं खाया. खाना खाने वाले लोग जब सुबह नहीं उठे तो आस-पास के लोग परेशान हो गए. पड़ोसियों ने उन्हें घर में बेसुध देखा. सभी को आनन-फानन में अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान पोते डीएम (5), बहू सीमा (30) और शिवकली की मौत हो गई है. जबकि भैयालाल, सरिता और कंधई की हालत गंभीर है.

फॉरेंसिक टीम ने लिए खाने के सैंपल

फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर रही है. सीओ श्यामकांत ने बताया कि प्राथमिक जांच में परिवार द्वारा जहरीला भोजन खाने की बात सामने आई है. भोजन के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. घटना का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर साफ होगा. परिवार की तरफ से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सड़क पर खड़े लोगों को कुचलते हुए पेड़ से टकराई बस

उत्तर प्रदेश के हाथरस में श्रद्धालुओं से भरी कार कैंटर से टकराई, तीन की मौत, सात अन्य घायल

उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा रद्द, कोरोना महामारी के कारण लिया गया फैसला

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, कार-ट्रक की टक्कर में पांच की मौत, कार को काटकर निकाले शव

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मैक्रोनी खाने से पिता-पुत्र की मौत, मां और दो बच्चों की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश एटीएस ने लखनऊ से दो अलकायदा आतंकियों को लिया हिरासत में, विस्फोटक बरामद

Leave a Reply