11 अगस्त से शुक्र ग्रह कन्या राशि मे अपनी नीच राशि मे आ रहा है,जहा से ये अपनी उच्च राशि को देखेगा,शुक्र ग्रह ही समस्त लक्ष्मी, ऐश्वर्य और वर्तमान संसार के सुखो का कारक होता है,शुक्र का सबसे प्रिय स्थान व्यय या खर्च का भाव होता है, यहाँ बैठा शुक्र जातक को अपरिमित ऐश्वर्य देता है,लक्ष्मी चंचला होती है जब तक पैसा खर्च नही करोगे, आपके जीवन मे भोग उपलब्ध नही होगा,एक तरह से खर्च, व्यापार और भोग विलास का कारण यही ग्रह होता है.
*स्त्री जातक, भोग विलास,पश्चिमी संस्कृति पर विशेष अधिकार*-शुक्र ग्रह को दैत्य गुरु माना गया है, ये देव गुरु से ठीक उल्टा कार्य करते है, देव गुरु जहा देवो के गुरु वही ये दैत्यो के गुरु है,गुरु ग्रह त्याग, संयम, सादा जीवन,तप,व्रत पर केंद्रित रहते है वही दैत्य गुरु भोग विलास,खाना पीना, पहनना, घूमना फिरना खर्च करना आदि पर विशेष अधिकार रखते है.
*किस्मत वालो का होता है व्यय भाव मे नीच का शुक्र*- जब भी शुक्र अपनी नीच राशि मे आता है,उस समय वो अपनी उच्च राशि को देखता है,इस योग मे जातक का शादी के बाद, स्त्री जाती से संपर्क के बाद भाग्य चमक जाता है,यदि तुला लगन हो और शुक्र कन्या राशि मे हो तथा आपका जन्म मीन,कर्क,व्रिश्चिक् राशि मे हुआ हो या मेष, सिंह, धनु राशि मे हुआ हो तो निश्चित रूप से आप बहुत धनी हो या होने वाले हो आपकी किस्मत आप पर मेहरबाँ होने वाली है.
*वर्तमान के धनी लोगो की कुंडली मे कन्या का शुक्र*- उपरोक्त विश्लेषण प्रमाण के तौर पर उपलब्ध है.
*अमिताभ बच्चन*-इनकी कुंडली मे कन्या का शुक्र अपनी नीच राशि मे बुध, सूर्य, मंगल के साथ है.
*देवानंद*- इनकी कुंडली मे भी कन्या का शुक्र बुध के साथ अपनी नीच राशि मे है.
*नीता अंबानी*-एक मध्यम वर्गीय घर मे जन्म लेकर वर्तमान मे देश के सबसे धनी शख्स की पत्नी नीता अंबानी की कुंडली मे भी शुक्र अपनी नीच राशि मे है.
*विराट कोहली*- भारतीय क्रिकेट के वर्तमान कप्तान विराट कोहली की कुंडली मे भी शुक्र अपनी नीच राशि मे है.'
*पंडित चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु
ज्योतिष,वास्तु विशेषज्ञ,ओरा रीडर, रत्न विशेषज्ञ
9893280184,7000460931
जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से अगस्त 2021 का मासिक राशिफल
जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 7 अगस्त 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल
वैदिक ज्योतिष: कुंडली के 12 भावों में मंगल का प्रभाव और आप पर असर
Leave a Reply