टीवीएस ने बढ़ाए Jupiter के दाम, Apache मॉडल की कीमतें भी बढ़ीं

टीवीएस ने बढ़ाए Jupiter के दाम, Apache मॉडल की कीमतें भी बढ़ीं

प्रेषित समय :09:59:24 AM / Sun, Aug 8th, 2021

टीवीएस मोटर कंपनी ने जुपिटर 110 स्कूटर के सभी वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी की है. टीवीएस जुपिटर को स्टैंडर्ड वर्जन पर 736 रुपए की बढ़ोतरी मिलती है, जबकि टॉप-स्पेक जेडएक्स ट्रिम में 2336 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. अपडेटेड ज्यूपिटर रेंज अब शीट मेटल व्हाइट वर्जन के लिए 65,673 रुपए से शुरू होती है, जो कि ZX डिस्क ट्रिम के लिए 75,773 रुपए तक जाती है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के मुताबिक हैं. इस पहले TVS ने अपने Apache मॉडल की कीमतों में बढ़ोतरी की है.

TVS Jupiter भारत में Honda Activa 6G के बाद दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर है. मॉडल कम्फर्ट, परफॉर्मेंस और प्रैक्टिकलिटी का सही बैलेंस ऑफर करने का वादा करता है जो खरीदारों के साथ अच्छी तरह से बैठता है. स्कूटर की कुछ खासियतों में एक एलईडी हेडलैंप, सेमी-डिजिटल कंसोल, मोबाइल चार्जर के साथ यूटिलिटी बॉक्स, एक एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप और 21 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस शामिल है.

टीवीएस जुपिटर फ्यूल इंजेक्शन के साथ 109.7 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन से पावर लेता है जो 7.37 bhp पावर और 8.4 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. मोटर को CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में सिंगल शॉक दिया गया है. ब्रेकिंग परफॉर्मेंस ड्रम ब्रेक और एक ऑप्शनल फ्रंट डिस्क से आता है. मॉडल 12 इंच के पहियों पर चलता है. टीवीएस जुपिटर का वजन 107 किलोग्राम है.

TVS Apache की कीमतें भी बढ़ीं

TVS मोटर कंपनी ने चुपचाप अपने दो नेकेड स्ट्रीटफाइटर्स Apache RTR 200 4V और Apache RTR 160 4V की कीमतें भी बढ़ा दी हैं. केवल इस साल के भीतर, दोनों मॉडलों को प्राप्त हुई कीमतों में यह तीसरी वृद्धि है. अब, इन लागतों की डिटेल में जाने पर, अपाचे आरटीआर 160 4वी अब अपनी पिछली कीमत की तुलना में 3,000 रुपए अधिक महंगा है. जबकि डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत अब 1,14,615 रुपए है, ड्रम ब्रेक ट्रिम अब आपको 1,11,565 रुपए पर मिलेगा. दूसरी ओर, Apache RTR 200 4V अब 3,750 रुपए की कीमत में वृद्धि के साथ डीलरशिप पर उपलब्ध है.

लेटेस्ट बढ़ोतरी के बाद, 200cc स्ट्रीट नेकेड अब 1,33,065 रुपए की शुरुआती कीमत पर डीलरशिप पर उपलब्ध है. उक्त कीमत सिंगल-चैनल ABS वैरिएंट के लिए है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली के अनुसार हैं.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply