बुधवार 26 मार्च , 2025

McDonald के फूड की इतनी दीवानगी, शख्स ने खा डाले 32 हजार मैक बर्गर

McDonald के फूड की इतनी दीवानगी, शख्स ने खा डाले 32 हजार मैक बर्गर

प्रेषित समय :10:02:15 AM / Sun, Aug 8th, 2021

ऐसे लोग दुनियाभर के तमाम पॉपुलर फूड जॉइंट्स पर जाकर वहां का खाना ट्राई करते हैं. पर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें किसी खास जगह के खाने या स्पेशल फूड आइटम से ही प्यार होता है. ऐसे लोग बार-बार उसी जगह जाना या अपना फेवरेट खाना खाना ही पसंद करते हैं. ऐसे ही McDonald’s के बर्गर (Burger) के दीवाने एक शख्स अब तक 32 हजार बिग मैक बर्गर खा चुके हैं. इतने बर्गर खाने के लिए उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.

दुनियाभर में कई अजीबोगरीब लोग और उनके अनोखे किस्से सुनने को मिलते हैं. ऐसे ही कई लोग वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और ऐसे कई अजीबोगरीब काम कर जाते हैं. जिसे करने के बारे में शायद हर इंसान सोच भी नहीं सकता. ऐसे ही एक शख्स ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे बनाने के लिए आपको सिर्फ खाना होगा. जी हां अमेरिका के Wisconsin में रहनेवाले Don Goske पिछले 50 सालों में McDonald’s के 32 हजार बिग मैक बर्गर खा चुके हैं.

McDonald’s के फूड के लिए Don की दीवानगी कुछ ऐसी है कि उन्होंने अपनी वाइफ को McDonald’s के ही आउटलेट में प्रपोज किया था. इसके साथ ही उनके सभी फैमिली फंक्शन भी यहीं आर्गेनाईज किए जाते हैं. यहां तक कि उनकी कार की नंबर प्लेट पर भी BIG MAC लिखा है. Don Goske का नाम पहली बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में 1999 में दर्ज हुआ जब उन्होंने साल 1972 से लेकर कुल 15,490 बिग मैक बर्गर खाए थे. उसके बाद से वो कई बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. Don Goske के मैक बर्गर के लिए प्यार के बारे में बताते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने ऑफिशियल इन्स्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो भी शेयर किया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. लोग ना सिर्फ इसे शेयर कर रहे हैं बल्कि इस पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply