अभिमनोजः कब सियासी दिशा बदल देंगे जीतन राम मांझी? कोई नहीं जानता!

अभिमनोजः कब सियासी दिशा बदल देंगे जीतन राम मांझी? कोई नहीं जानता!

प्रेषित समय :22:37:16 PM / Fri, Aug 13th, 2021

नजरिया. बिहार की राजनीति में जीतन राम मांझी क्या करेंगे? क्या कह देंगे? कोई नहीं जानता!

खबर है कि इस बार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के संयोजक जीतन राम मांझी ने कहा है कि- राज्य सरकार को अब खुद ही जाति आधारित जनगणना शुरू करानी चाहिए?

यही नहीं, मांझी ने पीएम नरेंद्र मोदी को ओबीसी बिल संसद में पास कराने के लिए धन्यवाद दिया है और कहा है कि- अब ओबीसी के मसले पर केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को ही काफी शक्ति दे दी है, इसलिए बिहार की सरकार को अब खुद ही इस मसले पर आगे बढ़ना चाहिए. इस मुद्दे पर केंद्र सरकार पर दबाव बनाना छोड़ देना चाहिए.

दिलचस्प बात यह है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जाति आधारित जनगणना के लिए केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं और इसे लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री से करीब एक हफ्ते पहले पत्र लिखकर मुलाकात के लिए समय भी मांगा है.

उधर, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी इस मुद्देे पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है और उनका भी कहना है कि- यदि केंद्र सरकार जाति आधारित जनगणना के लिए तैयार नहीं होती है, तो राज्य सरकार को कर्नाटक की तर्ज पर खुद ही इस दिशा में कदम आगे बढ़ाना चाहिए.

नीतीश सरकार जाति आधारित जनगणना करवाना तो चाहती है, लेकिन दिक्कत यह है कि उसका खर्चा कौन उठाए?

केंद्र सरकार ने तो रास्ता खोल दिया है, किन्तु कोरोना ने राज्य की माली हालत खराब कर दी है, ऐसे में नीतीश सरकार क्या करे?

सियासी सयानों का कहना है कि बिहार में सरकार चलाना आसान काम नहीं है, बहुमत के अभाव में भी नीतीश कुमार ही हैं, जो चला रहे हैं, वरना सीएम को एक तरफ विरोधियों से निपटना है, तो दूसरी ओर सहयोगियों को संभालना है!

देखना दिलचस्प होगा कि नीतीश कुमार इस मुद्दे पर अपनी सियासी नैय्या कैसे पार लगाते हैं?

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार: जनता दरबार में युवक ने कहा- नीतीश जी, आपकी वजह से नौकरी नहीं लगी, सीएम रह गए भौंचक

बिहार के बेतिया में टला बड़ा रेल हादसा, स्टेशन छोड़ते ही बेपटरी हुई पैसेंजर ट्रेन

बिहार के अररिया में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक-ऑटो की टक्कर में 5 की मौत, 6 घायल

बिहार-झारखंड के युवाओं के पास सरकारी नोकरी पाने का मौका, मिलेगी 67700 रुपए प्रति महीने सैलरी

बिहार में आज से खुलेंगे स्कूल, कोचिंग संस्थान और सिनेमा हॉल

बिहार के सिवान में दहशत फैलाने के लिए चार को मारी गोली, दो की मौत

Leave a Reply