सोनिया गांधी ने 20 अगस्त को बुलाई विपक्ष की बैठक, उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी होंगी शामिल

सोनिया गांधी ने 20 अगस्त को बुलाई विपक्ष की बैठक, उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी होंगी शामिल

प्रेषित समय :18:16:51 PM / Fri, Aug 13th, 2021

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में 2022 में चुनाव हैं. चुनावों में अभी वक्त है लेकिन विपक्ष ने अपनी रणनीति बनानी तैयार कर दी है. अभी कुछ दिन पहले जुलाई अंतिम सप्ताह में ममता बनर्जी दिल्ली पहुंची थी और उन्होंने कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की थी. अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों की एक बैठक बुलाई है. यह बैठक 20 अगस्त को होने वाली है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ-साथ डीएमके चीफ एमके स्टालिन, झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन भी इस मीटिंग में शामिल होंगे.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 20 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई विपक्षी नेताओं की बैठक में शिरकत करेंगे, उनकी पार्टी ने यह जानकारी दी. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि ठाकरे वीडियो लिंक के जरिए बैठक में हिस्सा लेंगे. मालूम हो कि कांग्रेस महाराष्ट्र में शिवसेना और राकांपा के साथ सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि वह नहीं जानते कि उनकी पार्टी को बैठक में बुलाया गया है या नहीं. यदि बुलाया गया है तो उन्हें इस बात की भी जानकारी नहीं है कि इसमें पार्टी की तरफ से कोई शरीक होगा कि नहीं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तर प्रदेश की महिला शिक्षकों ने मांगा हर माह तीन दिन का मासिक धर्म अवकाश

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सड़क पर खड़े लोगों को कुचलते हुए पेड़ से टकराई बस

उत्तर प्रदेश के हाथरस में श्रद्धालुओं से भरी कार कैंटर से टकराई, तीन की मौत, सात अन्य घायल

उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा रद्द, कोरोना महामारी के कारण लिया गया फैसला

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, कार-ट्रक की टक्कर में पांच की मौत, कार को काटकर निकाले शव

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मैक्रोनी खाने से पिता-पुत्र की मौत, मां और दो बच्चों की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश एटीएस ने लखनऊ से दो अलकायदा आतंकियों को लिया हिरासत में, विस्फोटक बरामद

Leave a Reply