दानापुर. बिहार की अधिकतर नदियों में उफान है और कई जिलों में बाढ़ का कहर जारी है. आपदा प्रबंधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 15 जिले के 16 लाख 91 लोग बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं.
कुल 82 प्रखंडों के 484 पंचायतों में बाढ़ की त्रासदी झेलने को लोग मजबूर हैं. इसी क्रम में पलायन और विस्थापन आम बात हो गई है. राहत कार्य के तहत बाढ़ पीड़ितों के लिए राज्य में 178 जगहों पर सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गई है और विभिन्न जिलों में एनडीआरएफ की 8 और एसडीआरएफ की 9 टीमें तैनात की गई हैं. इसी सिलसिले में राज्य में 1726 नावों की व्यवस्था भी राज्य सरकार द्वारा करवाई गी है. वहीं, फसल क्षति अनुदान के लिए किसानों का डेटा तैयार किया जा रहा है.
वहीं, पटना जिले में भी गंगा नदी में आई बाढ़ से दानापुर के दियारा में तबाही का दौर जारी है. दियारा के छह पंचायतों का शहर मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है. कई गांवों में पानी घुस गया है और हजारों की आबादी प्रभावित हुई है. सबसे बुरा हाल दियारा के कासिमचक, अकिलपुर और हेतमपुर गांव का है जहां बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. इस क्षेत्र में कई झोपड़ियां गिर गयी हैं और लोग पलायन करने को मजबूर हैं. दियारा के कासिमचक गांव का हालात सबसे बुरा है इस गांव के 2 दर्जन से अधिक बाढ़ पीड़ित परिवार पलायन कर चुके हैं.
दियारा के लोग किसी तरह नाव के सहारे अपने पशु और सामान को नाव पर लादकर पीपापुल घाट दानापुर पहुंच रहे हैं. स्थानीय लोग अपनी कठिनाइयों के बारे में बताते हुए कहते हैं कि पूरा गांव जलमग्न हो गया है. घरोंं के अंदर तीन से चार फीट पानी घुस गया है. बहुत सारे जानवर फंसे हुए हैं. इनका कहना है सरकार की कोई व्यवस्था नहीं है. ये लोग अपने खर्च से गांव से बाहर तक पहुंच रहे हैं क्योंकि किसी तरह जान तो बचाना ही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार: जनता दरबार में युवक ने कहा- नीतीश जी, आपकी वजह से नौकरी नहीं लगी, सीएम रह गए भौंचक
बिहार के बेतिया में टला बड़ा रेल हादसा, स्टेशन छोड़ते ही बेपटरी हुई पैसेंजर ट्रेन
बिहार के अररिया में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक-ऑटो की टक्कर में 5 की मौत, 6 घायल
बिहार-झारखंड के युवाओं के पास सरकारी नोकरी पाने का मौका, मिलेगी 67700 रुपए प्रति महीने सैलरी
बिहार में आज से खुलेंगे स्कूल, कोचिंग संस्थान और सिनेमा हॉल
बिहार के सिवान में दहशत फैलाने के लिए चार को मारी गोली, दो की मौत
Leave a Reply