गूगल डूडल खास अंदाज में मना रहा है भारत की आजादी का जश्‍न

गूगल डूडल खास अंदाज में मना रहा है भारत की आजादी का जश्‍न

प्रेषित समय :08:19:11 AM / Sun, Aug 15th, 2021

आज 15 अगस्त को भारत को आजाद हुए 75 वर्ष हो गए हैं. इस खास मौके पर पूरे भारत में जश्न का माहौल है. हर तरफ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराता हुआ दिखाई दे रहा है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर लोग एक दूसरे को आजादी की बधाई दे रहे हैं. साथ ही उन वीरों को याद कर रहे हैं जिनकी वजह से वो आजाद भारत में हैं. स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर जब हर भारतीय जश्न मना रहा है तो गूगल कहां से पीछे रह सकता है. गूगूल ने भी अंदाज में भारत के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है.  

भारत में मनाई जा रही आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर गूगल ने कहा, ‘1947 में इस दिन की आधी रात को स्वतंत्रता के लिए भारत का दशकों पुराना आंदोलन खत्‍म हो गया था क्योंकि राष्ट्र एक संप्रभु गणराज्य बन गया.’ आज का डूडल को कोलकाता के अतिथि कलाकार सयान मुखर्जी ने बनाया है. गूगल भी भारत के स्वतंत्रता दिवस और सदियों की ऐतिहासिक प्रगति में निर्मित इसकी सांस्कृतिक परंपराओं का जश्न मनाने को तैयार है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply