30 अगस्त को जन्माष्टमी का व्रत, जो 20 करोड़ एकादशी व्रतों के समान फल देने वाला

30 अगस्त को जन्माष्टमी का व्रत, जो 20 करोड़ एकादशी व्रतों के समान फल देने वाला

प्रेषित समय :20:10:48 PM / Tue, Aug 17th, 2021

18 अगस्त : पुत्रदा एकादशी ( पुत्र की इच्छा से इसका व्रत करनेवाला पुत्र पाकर स्वर्ग का अधिकारी भी हो जाता है.)*

 *22 अगस्त : रक्षाबंधन ( इस दिन धारण किया हुआ रक्षा सूत्र सम्पूर्ण रोगों तथा अशुभ कार्यों का विनाशक है. इसे वर्ष में एक बार धारण करने से मनुष्य वर्षभर रक्षित हो जाता है. - भविष्य पुराण )*

 *29 अगस्त : रविवारी सप्तमी ( सूर्योदय से रात्रि 11:26 तक)*

 *30 अगस्त : जन्माष्टमी (20 करोड़ एकादशी व्रतों के समान अकेले जन्माष्टमी का व्रत है. - भगवान श्रीकृष्ण. जन्माष्टमी के दिन पूरी रात जागरण करके ध्यान, जप आदि करना महापुण्यदायी है.)*

 *03 सितम्बर : अजा एकादशी ( समस्त पापनाशक व्रत, माहात्म्य पढने-सुनने से अश्वमेध यज्ञ का फल )*

 *06 सितम्बर : सोमवती अमावस्या (सुबह 07:39 से 7 सितम्बर सुबह 06:22 तक ) ( तुलसी की 108 परिक्रमा करने से दरिद्रता - नाश )*

 *10 सितम्बर : गणेश चतुर्थी, चन्द्र – दर्शन निषिद्ध ( चंद्रास्त : रात्रि 09:20 ) ( इस दिन ‘ॐ गं गणपतये नम:.’ का जप करने और गुड़मिश्रित जल से गणेशजी को स्नान कराने एवं दुर्वा व सिंदूर की आहुति देने से विघ्न- निवारण होता है तथा मेधाशक्ति बढती है. इस दिन चन्द्र-दर्शन से कलंक लगता है. यदि भूल से भी चन्द्रमा दिख जाय तो उसके कुप्रभाव को मिटाने के लिए ‘स्यमंतक मणि की चोरी की कथा’ पढ़ें तथा ब्रह्मवैवर्त पुराण के निम्नलिखित मंत का 21 , 54 , या 108  बार जप करके पवित्र किया हुआ जल पियें.*

*सिंह : प्रसेनमधीत् सिंहों जाम्बवता हत:.*

*सुकुमारक मा रोदीस्तव ह्येष स्यमन्तक:.*

 *12 सितम्बर : रविवारी सप्तमी ( शाम 05:22 से 13 सितम्बर सूर्योदय तक

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply