काबुल. तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद वहां सरकार बनाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. सरकारी कर्मचारियों को आम माफी देने और काम पर लौटने का फरमान सुनाने के बाद तालिबान ने एक और बड़ा ऐलान किया है. तालिबान ने कहा कि उसकी सरकार पूरी तरह से इस्लामिक होगी. इसमें महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा. तालिबान ने कहा कि उसका मकसद महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकना भी है.
इस्लामी अमीरात संस्कृति आयुक्त के सदस्य ईनामुल्लाह समनगनी ने मंगलवार को अफगानिस्तान के सरकारी टीवी पर यह टिप्पणी की. ये अब तालिबान के कब्जे में है. उन्होंने कहा, ‘इस्लामी अमीरात नहीं चाहता है कि महिलाएं पीड़ित हों.’ तालिबान अफगानिस्तान के लिए इस्लामी अमीरात शब्द का इस्तेमाल करता है.
समनगनी ने कहा, सरकार का ढांचा पूरी तरह से साफ नहीं है, लेकिन हमारे तजुर्बे के आधार पर, इसमें पूर्ण इस्लामी नेतृत्व होना चाहिए और सभी पक्षों को इसमें शामिल करना चाहिए. अभी सरकार बनाने का एजेंडा तय किया जा रहा है. जल्द ही प्रस्ताव का ऐलान किया जाएगा.
तालिबान ने मंगलवार को सभी सरकारी कर्मचारियों को आम माफी देने का ऐलान किया. तालिबान ने बयान में कहा, सभी के लिए आम माफी का ऐलान किया जा रहा है, ऐसे में आप अपनी रूटीन लाइफ पूरे विश्वास के साथ शुरू कर सकते हैं. तालिबान ने कहा कि किसी भी सरकारी कर्मचारी को डरने की जरूरत नहीं हैं. आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. सभी काम पर लौट आएं, किसी को कुछ नहीं कहा जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply