शैक्षिक उन्नयन पर चर्चा: ईमानदारी से प्रयास करें, अच्छे परिणाम मिलेंगे- पंड्या

शैक्षिक उन्नयन पर चर्चा: ईमानदारी से प्रयास करें, अच्छे परिणाम मिलेंगे- पंड्या

प्रेषित समय :20:01:05 PM / Wed, Aug 18th, 2021

जयपुर/बांसवाड़ा. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा बांसवाड़ा दिनेश चंद्र पंड्या ने कहा हैं कि किसी भी स्तर पर विद्यालय एवं विद्यार्थी हित में ईमानदारी से कार्य व प्रयास किये जाये तो उसके अच्छे परिणाम मिलना तय है. पंड्या ब्लॉक शिक्षा कार्यालय बांसवाड़ा में आयोजित ब्लाक के पीईईओ की बैठक एवं एनएएस आमुखीकरण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थें. अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नवीनचन्द्र मीणा ने की.

पण्ड्या ने अपने सेवाकाल के विभिन्न अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि विद्यालय व विद्यार्थी विकास के लिए योजनाबद्ध प्रयास आवश्यक हैं जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों एवं स्टाफ की सहभागिता आवश्यक है. सही योजना निर्माण के साथ ठोस पहल की जाए तो सफलता संभव हैं. उन्होंने क्षेत्र के लोगो को विद्यालय परिसर की गतिविधियों से जोड़ने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि राजकीय विद्यालयो के प्रति जन विश्वास बढ़ोतरी के लिये कार्य किया जाये. उन्होंने विभागीय योजनाओं के साथ समय पर विद्यालय योजना का निर्माण कर सकारात्मक सोच के साथ पूरा करने जुटने का आव्हान किया. पंड्या ने विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों के गुणवत्तापूर्ण लक्ष्य अर्जित करने पर जोर दिया.

अध्यक्षता करते हुए सीबीईओ नवीनचन्द्र मीणा ने कहा कि दायित्वों का निर्वहन प्रभावी ढंग से किया जाये तो निर्धारित मापदण्ड अनुसार उपलब्धि प्राप्त करना संभव है. उन्होंने नामांकन, शाला दर्पण से संबद्ध कार्य, निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, आनलाइन व ऑफलाइन शिक्षण कार्य एवं विभागीय व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत जानकारी व मार्गदर्शन देते हुए कहा कि संसाधन व सुविधाओं की उपलब्धता अनुसार परिणाम प्राप्त करने जुट जायें.

इस दौरान अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नितिन त्रिवेदी एवं तन्मय मेहता ने ब्लाक से सम्बद्ध विषयों की चर्चा करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर सूचना दी तथा बेहतर कार्य हेतु प्रयास का आग्रह किया. कार्यक्रम में शिक्षा सेवा अधिकारी प्रधानाचार्य राजु निनामा, संदर्भ व्यक्ति विनीत शुक्ला व व्याख्याता दिनेश सोनी ने एनएएस परीक्षा आयोजन को लेकर जानकारी दी. पीईईओ हरेंद्र जोशी ने एपीआर व अन्य तकनीकी विषयों पर जानकारी दी. संदर्भ प्रतिनिधि सीमा अधिकारी ने विभागीय गतिविधियों के समयबद्ध संचालन पर प्रकाश डाला.

कार्यक्रम के दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा बांसवाड़ा के पद पर कार्यग्रहण करने पर दिनेश चंद्र पंड्या का माल्यार्पण, पगड़ी पहनाकर एवं शाल औढ़ाकर अभिनन्दन व स्वागत सीबीईओ मीणा, एसीबीओ त्रिवेदी एवं मेहता, कार्यक्रम अधिकारी एवं उपस्थित पीईईओ द्वारा किया गया. कार्यक्रम में ब्लाक के पीईईओ रामलाल निनामा, राजेश ठाकुर, भूपेंद्र डिंडोर, हरेंद्र ठाकुर, मुकेश ठाकुर, ब्रजेश मीणा, गिरिराज जोशी, देवलता सांखला, मनोज सिंधवी, प्रियंका पारगी, रीतेश जैन आदि, पीईईओ प्रतिनिधि रोहित राणा, रफीक मोहम्मद विभागीय प्रतिनिधि लोकेश शुक्ला मौजूद थें.

संयोजन विनीत शुक्ला ने किया एवं आभार संजीव पाठक ने माना.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जयपुर में घायल होने के बाद बंदर खुद जा पहुंचा हॉस्पिटल, गेट पर बैठा देख डॉक्टर का दिल पसीजा, जानिए फिर क्या हुआ

एमपी: भोपाल से रायपुर, बिलासपुर एवं जयपुर उड़ान जल्द शुरू होगी

जयपुर में चार्ज करने के दौरान ब्लूटूथ हेडफोन फटने से युवक की मौत, फरवरी में हुई थी शादी

आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग जयपुर को ज्ञापन सौंपा, की यह मांग

राजस्थान के जयपुर में आमेर के वॉच टावर में आकाशीय बिजली गिरने से 11 पर्यटकों की मौत

जबलपुर के दम्पत्ति ने छिंदवाड़ा की युवती को जयपुर में बेचा, डेढ़ लाख रुपए में किया था सौदा

Leave a Reply