शेयर मार्केट: सेंसेक्स में 300 अंकों की गिरावट, निफ्टी 16,500 अंक से नीचे बंद हुआ

शेयर मार्केट: सेंसेक्स में 300 अंकों की गिरावट, निफ्टी 16,500 अंक से नीचे बंद हुआ

प्रेषित समय :17:55:50 PM / Fri, Aug 20th, 2021

नई दिल्ली. वैश्विक बाजारों की बिकवाली के बीच शुक्रवार को घरेलू बाजार में भी गिरावट रही. टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक बैंक के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स 300 अंक लुढ़क गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 300.17 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की गिरावट लेकर 55,329.32 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 118.35 अंक यानी 0.71 प्रतिशत घटकर 16,450.50 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील के शेयर सबसे अधिक आठ प्रतिशत से ज्यादा नीचे आया. एसबीआई, डॉ रेड्डी, कोटक बैंक, सन फार्मा समेत बजाज ऑटो और एलएंडटी के शेयर भी नुकसान में रहे. वहीं दूसरी ओर एचयूएल, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में रहे.

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, बिकवाली के दबाव के साथ घरेलू बाजार में काफी अस्थिरता देखी गई. एफएमसीजी कंपनियों के अलावा ज्यादातर कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे. निफ्टी में धातु से जुड़ी कंपनियों समेत रियलिटी, सार्वजानिक क्षेत्र के बैंक और दवा कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई. अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी भारी नुकसान में रहे. दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में थे. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.59 प्रतिशत की गिरावट लेकर 66.06 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में जारी है उछाल, सेंसेक्स 55800 के करीब और निफ्टी 16600 के पार हुआ बंद

शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच सेंसेक्स, निफ्टी नई ऊंचाई पर हुए बंद

वैश्विक रुख से तय होगी शेयर मार्केट की स्थिति, जानें क्या कहते हैं जानकार

शेयर मार्केट में तेजी, बेहतर आंकड़ों से सेंसेक्स 55,000 के पार

शेयर मार्केट: टाटा स्टील का शेयर 4 फीसदी चढ़ा, सेंसेक्स, निफ्टी फ्लैट बंद

शेयर मार्केट : सेंसेक्स 152 अंक की तेजी के साथ नई ऊंचाई पर

Leave a Reply