पीएम मोदी ने ओणम पर देशवासियों को दी बधाई, कहा- भाईचारे का प्रतीक है ये त्योहार

पीएम मोदी ने ओणम पर देशवासियों को दी बधाई, कहा- भाईचारे का प्रतीक है ये त्योहार

प्रेषित समय :10:50:20 AM / Sat, Aug 21st, 2021

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओणम के अवसर पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह त्योहार “सकारात्मकता, भाईचारे और सद्भाव” से जुड़ा है. प्रधानमंत्री ने त्योहार मनाने वाले सभी लोगों के अच्छे स्वास्थ्य और कुशलता की भी उम्मीद की. प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट पोस्ट करते हुए कहा, “सकारात्मकता, जीवंतता, भाईचारे और सद्भाव से जुड़े त्योहार ओणम के विशेष अवसर पर शुभकामनाएं. मैं सभी के अच्छे स्वास्थ्य और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं.”

पीएम के अलावा राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शुक्रवार को ओणम की पूर्व संध्या पर नागरिकों को बधाई दी और यह भी कहा कि यह त्योहार समाज में सद्भाव, प्रेम और बंधुत्व को बढ़ावा देता है. राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में कहा, “ओणम के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेषकर भारत और विदेशों में रहने वाले केरल के भाइयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.”

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply