श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को 2 बड़े आतंकवादियों को मार गिराया. कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के थे. दोनों ही श्रीनगर में हुए एनकाउंटर में मारे गए. इनमें एक मोहम्मद अब्बास शेख लश्कर का कमांडर है. दूसरे आतंकी का नाम शाकिब मंजूर है. दोनों आतंकियों के मारे जाने को IG पुलिस विजय कुमार ने बड़ी कामयाबी बताया है. अब्बास शेख और साकिब मंजूर दोनों इस साल पुलिस की ओर से जारी वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल थे.
कुलगाम के रामपुर गांव के सूत्रों ने बताया कि शेख दक्षिण कश्मीर जिले का टॉप कमांडर था. 45 साल का शेख सबसे पुराने आतंकियों में से एक था. वह पहले हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा था. सूत्रों ने बताया कि शेख रेसिस्टेंस फ्रंट का हिस्सा था. इसे पुलिस लश्कर-ए-तैयबा का शेडो ग्रुप मानती है. पिछले 6 साल में वह कई बार घेराबंदी तोड़कर फरार हो चुका था. वहीं साकिब श्रीनगर का रहने वाला था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-तिरंगे रंग से रोशन हुआ श्रीनगर का लाल चौक, आर्टिकल 370 हटने के बाद हुआ बदलाव
बंदूक लाइसेंस घोटाला: CBI ने श्रीनगर में 22 जगहों पर मारे छापे
Leave a Reply