भाविना पटेल ने जीता सिल्‍वर मेडल, चीनी खिलाड़ी ने 11-7, 11- 5, 11-6 से हाराया

भाविना पटेल ने जीता सिल्‍वर मेडल, चीनी खिलाड़ी ने 11-7, 11- 5, 11-6 से हाराया

प्रेषित समय :09:24:16 AM / Sun, Aug 29th, 2021

नई दिल्‍ली. भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल टोक्यो पैरालंपिक में गोल्‍ड मेडल जीतने से चूक गई हैं. वीमंस सिंगल क्‍लास 4 के फाइनल मे चीनी खिलाड़ी  झाउ यिंग के हाथों उन्‍हें 11-7, 11- 5, 11-6 के हार का सामना करना पड़ा.  उन्‍होंने देश की झोली में ऐतिहासिक सिल्‍वर मेडल डाला है. इसी के साथ टोक्‍यो पैरालंपिक में भी टोक्‍यो ओलंपिक की ही तरह भारत का खाता सिल्‍वर मेडल के साथ खुला.

टोक्‍यो ओलंपिक में वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सिल्‍वर मेडल जीतकर भारत का खाता खोला था. दुनिया की नंबर एक चीनी खिलाड़ी पूरे मुकाबले में ही भारतीय खिलाड़ी पर हावी रही.

भाविना पटेल पैरालंपिक खेलों के इतिहास में भारत के लिए मेडल जीतने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी हैं. उनसे पहले दीपा मलिक इन खेलों में मेडल जीत चुकी है. दीपा मलिक ने 2016 में रियो पैरालंपिक में गोला फेंक में 4.61 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता था. इससे पहले सेमीफाइनल में भाविना पटेल ने दुनिया की तीसरे नंबर की चीनी खिलाड़ी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था.  भाविना  ने सेमीफाइनल मुकाबला 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से जीता था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply