शाओमी ने भारत में लॉन्च की स्मार्ट टीवी की नई सीरीज

शाओमी ने भारत में लॉन्च की स्मार्ट टीवी की नई सीरीज

प्रेषित समय :09:59:40 AM / Sun, Aug 29th, 2021

शाओमी ने अपने स्मार्ट लिविंग इवेंट में स्मार्ट टीवी की नई Mi TV 5X सीरीज को लॉन्च कर दिया है. बिलकुल नए बेजललेस डिजाइन और मेटल फ्रेम के साथ बनाए गए इन स्मार्ट टीवी को 43, 50 और 55 इंच स्क्रीन साइज के साथ लाया गया है. इन तीनों में ही एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने को मिलता है और इनमें इनबिल्ट क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट की सपोर्ट भी मौजूद है.

Mi TV 5X सीरीज के तहत लाए गए इन तीनों टीवी की बिक्री सात सितंबर से Mi.com, फ्लिपकार्ट, एमआई होम, एमआई स्टूडियो और क्रोमा के जरिए शुरू होगी. कीमत की बात की जाए कि Mi TV 5X 43 इंच की कीमत 31,999 रुपए, Mi TV 5X 50 इंच की कीमत 41,999 रुपए और Mi TV 5X 55 इंच की कीमत 47,999 रुपए है.
Mi TV 5X सीरीज के फीचर्स

इस नई सीरीज में क्लैरिटी और शार्पनेस के लिए विविड पिक्चर इंजन 2 दिया गया है.इनमें नया फोटोइलेक्ट्रिक सेंसर मौजूद है जोकि एडेप्टिव ब्राइटनेस को कंट्रोल करता है, यह आपके रूम की रोशनी के हिसाब से डिस्प्ले की ब्राइटनेस को कम और ज्यादा कर देता है.Mi TV 5X सीरीज को 4K रिजॉल्यूशन के साथ लाया गया है.  खास बात यह है कि इन टीवी में डोल्बी विजन, HDR 10 और HDR 10+ की सपोर्ट भी मिलती है.इन सभी टीवी में 40W का स्टीरियो स्पीकर दिया गया है जो डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करता है.ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो इन्हें नए PatchWall 4 OS के साथ लाया गया है जोकि एंड्रॉयड 10 पर आधारित है. PatchWall 4 में आपको 75 लाइवव चैनल की सपोर्ट मिलती है.इनमें गूगल प्ले-स्टोर भी मिलता है. जानकारी के लिए बता दें कि इन टीवी में 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज मिलेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply