कोलकाता. पश्चिम बंगाल के कालियागंज से बीजेपी विधायक सौमेन रॉय टीएमसी में शामिल हुए. कोलकाता में राज्य मंत्री और पार्टी नेता पार्थ चटर्जी की मौजूदगी में शामिल हो गए.
ममता बनर्जी पार्टी में अपनी वापसी को सही ठहराते हुए सौमेन रॉय ने कहा, मुझे कुछ परिस्थितियों के कारण भाजपा के टिकट पर कालियागंज से चुनाव लडऩा पड़ा, लेकिन मेरी आत्मा और दिल टीएमसी के हैं. मैं सीएम ममता बनर्जी के प्रयासों का समर्थन करने के लिए फिर से पार्टी में शामिल हो गया. मैं उस समय के लिए पार्टी से क्षमा चाहता हूं, जब मैं यहां नहीं था.
बागदा से भाजपा विधायक विश्वजीत दास मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये थे. वह मई में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद ऐसा करने वाले तीसरे भाजपा विधायक हैं. तृणमूल के टिकट पर दो बार विधायक रहे दास 2019 में भाजपा में शामिल हुए थे. वह 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर जीते थे.
भाजपा विधायक तन्मय घोष तृणमूल में लौट गये थे. बिष्णुपुर से नेता घोष विधानसभा चुनाव से पहले पाला बदलकर भाजपा में चले गये थे. जून में भाजपा विधायक और पार्टी उपाध्यक्ष मुकुल रॉय तृणमूल में लौट आए थे. उन्होंने चार साल पहले ममता बनर्जी की अगुवाई वाली पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामा था.
वैसे तृणमूल में लौटे तीनों ही नेता--दास, राय और घोष आधिकारिक रूप से भाजपा के ही विधायक हैं. भाजपा ने विधानसभा चुनाव में 292 में से 77 सीटें जीती थीं. तृणमूल कांग्रेस 213 सीटों पर विजयी रही थी. फिलहाल सात सीटों पर उपचुनाव होने हैं. तृणमूल सूत्रों ने बताया कि भगवा खेमे के कई नेता तृणमूल कांग्रेस के संपर्क में हैं और सत्तारूढ़ दल में आने को इच्छुक हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पश्चिम बंगाल: चुनाव आयोग से बोले अधिकारी- दुर्गा पूजा से पहले कराएं उपचुनाव
पश्चिम बंगाल में बीजेपी को झटका: विधायक तन्मय घोष तृणमूल कांग्रेस में हुए शामिल, लगाया यह आरोप
पश्चिम बंगाल : चुनाव बाद हुई हिंसा मामले में CBI ने की पहली गिरफ्तारी
Leave a Reply