श्रीनगर. अलगाववादी संगठन हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी की बुधवार को हुई मौत के बाद उनके शव को पाकिस्तानी झंडे में लपेटने और कथित राष्ट्र विरोधी नारेबाजी के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. अफसरों ने कहा कि बडगाम पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम और आईपीसी के विभिन्न प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.
एक अफसर ने बताया कि पुलिस ने 1 सितंबर की रात को गिलानी के घर पर गैरकानूनी गतिविधियों को देखते हुए एफआईआर दर्ज की है. यह बात भी सामने आई है कि गिलानी की मौत के बाद उनके घर पर कुछ महिलाओं ने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों के साथ तब हाथापाई भी की, जब उन्होंने गिलानी का शव परिवार से लेकर उसे उसकी गैरमौजूदगी में दफन कर दिया.
पुलिस ने उस वीडियो का संज्ञान लिया, जिसमें गिलानी का शव पाकिस्तानी झंडे में लिपटा दिखा था. हालांकि, जैसे ही पुलिस शव को अपने कब्जे में लेने के लिए आगे बढ़ी, दिवंगत अलगाववादी नेता के सहयोगियों ने झंडा हटा दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-तिरंगे रंग से रोशन हुआ श्रीनगर का लाल चौक, आर्टिकल 370 हटने के बाद हुआ बदलाव
तिरंगे रंग से रोशन हुआ श्रीनगर का लाल चौक, आर्टिकल 370 हटने के बाद हुआ बदलाव
बंदूक लाइसेंस घोटाला: CBI ने श्रीनगर में 22 जगहों पर मारे छापे
Leave a Reply